अमृत भारत योजना के तहत झुंझुनूं रेलवे स्टेशन पर समस्याओं का जायजा लिया
रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक की इस योजना के तहत रेलवे स्टेशन का 15 करोड़ से अधिक की लागत से जिर्णोद्वार होगा।
झुंझुनूं रेलवे स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल हुआ…38 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा
झुंझुनूं के रेलवे स्टेशन पर आए रेल गति शक्ति प्रोजेक्ट के मुख्य परियोजना प्रबंधक श्री सुरेन्द्र गोयल व उनकी टीम ने सांसद श्री नरेन्द्र कुमार खीचड़ की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में झुंझुनूं के रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के विस्तार की व्यापक योजना तैयार की।
बैठक में शेखावाटी रेल विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, भारतीय मानवाधिकार परिषद के राजस्थान स्टेट प्रेसिडेंट डॉ. मनोज सिंह टीकेएन, नूआ से शारिक अहमद खां, रामकुमार कटारिया, शफीक अहमद खान, नरोत्तम जांगिड़, हनुमान सिंह, राकेश पूनिया तथा बिसाऊ से रिषी सोनी व अरुण कुमार क्याल आदि उपस्थित थे।
अब जल्द ही झुंझुनूं रेलवे स्टेशन की खूबसूरती में लगेंगे चार चांद, रेलवे कोच इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले बोर्ड, एस्केलेटर व लिफ्ट, सीसीटीवी कैमरे, पे एण्ड यूज टॉयलेट, सभी सुविधाओं से युक्त वैटिंग हॉल, फूड प्लाजा, ड्रिंकिंग आरओ वॉटर, शहीद वाटिका, प्लेटफार्म की लंबाई-चौड़ाई और शेड में वृद्धि, प्लेटफार्म पर बनेंगे शौचालय, विस्तृत पार्किंग, 5जी फ्री वाई फाई नेट, स्टेशन पर एलईडी बोर्ड व अन्य सुविधाएं शुरू की जाएगी।