Jhunjhunu News नाबालिक बालिका से दुष्कर्म के आरोपी नवीन कुमार को किया गया गिरफ्तार
झुंझुनूं जिले से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां 9 वर्षीय नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म का आरोप लगने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना का विवरण:
परिवादी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी नाबालिक पुत्री को आरोपी नवीन कुमार (उम्र 19 वर्ष, निवासी हंसासरी) ने अपने घर पर ले जाकर दुष्कर्म किया। इस पर मामला दर्ज कर श्री हरिसिंह धायल (आरपीएस), वृताधिकारी वृत झुंझुनूं द्वारा त्वरित अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
कार्यवाही विवरण:- प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये थानाधिकारी पुलिस थाना धनूरी मय जाप्ता के संबंधित गांव में पहुंचे तथा घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। पीड़िता का मेडिकल मुआयना करवाया गया। अनुसंधान अधिकारी श्री हरिसिंह धायल आरपीएस वृताधिकारी वृत झुझुनू ग्रामीण द्वारा मौके पर पहुंच कर पीड़िता व गवाहान से अनुसंधान किया गया व माननीय न्यायालय में पीड़िता व गवाहान के बयान करवाये गये। मौके पर एफएसएल व एमओबी टीम को बुलवाया जाकर साक्ष्य एकत्रित किये गये। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया तथा गठित टीम द्वारा संभावित स्थानों पर निरंतर दबिश दी गई। मुखबीर खास व टीम के भरसक प्रयास से मुल्जिम नवीन कुमार पुत्र श्री सुभाषचन्द्र जाति मेघवाल उम्र 19 साल निवासी हंसासरी को गिरफ्तार किया गया।
