झुन्झुनू पुलिस द्वारा महज 12 घण्टे में किया हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार
मुलजिम दिनेश कुमार पुत्र रामेश्वरलाल जाति मेघवाल उम्र 32 साल निवासी नयाबास पुलिस थाना बिसाऊ को किया गिरफ्तार
घटना का विवरण दिनांक 23.08.2023 को झुंझुनूं जिले के बिसाऊ थाना इलाके के गांव नयाबास में भतीजे ने 35 साल की चाची को सरिए से पीट-पीटकर मार डाला। इसके बाद 80 साल के दादा का भी सरिए से सिर फोड़ दिया। घटना को बुधवार देर रात अंजाम दिया गया। दादा ने बिसाऊ थाने में पोते के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
बिसाऊ थानाधिकारी रामसिंह यादव ने बताया- थाना इलाके के नयाबास में बुधवार रात केसरराम मेघवाल (80) के पोते दिनेश (40) ने अपनी चाची सुभिता (35) पत्नी मनीराम की सरिए से वार कर हत्या कर दी। बीच बचाव करने आई छोटी चाची पिंकी पत्नी संजय पर भी हमला किया। सुभिता और पिंकी बहनें हैं।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही :- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय ने हत्या के प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुये आरोपी की तलाश हेतू तुरन्त टीम का गठित कर मुलजिम की तलाश हेतु निर्देश फरमाये।
गठीत टीम व अनुसंधान अधिकारी द्वारा नामजद आरोपी दिनेश कुमार की तलाश हेतु जगह जगह दबीश देकर आरोपी को कबीरसर मोड़ ग्राम टाई से दस्तयाब कर पुछताछ कर आरोपी दिनेश कुमार को महज 12 घन्टों में गिरफतार किया गया।
मुलजिम का नाम पता- दिनेश कुमार पुत्र रामेश्वरलाल जाति मेघवाल उम्र 32 साल निवासी नयाबास, पुलिस थाना बिसाऊ, जिला झुंझुनूं।