झुंझुनूं शहर में कल सुबह करीब 5 घंटे बंद रहेंगी विद्युत सप्लाई बाधित
झुंझुनू, शनिवार को 132 केवी जीएसएस झुंझुनूं पर आवश्यक रख रखाव होने के कारण विधुत सप्लाई सुबह 09 बजे से दोपहर 1:30 बजे बन्द रहेगी।
अधीक्षण अभियंता ने बताया कि 132 केवी जीएसएस झुंझुनूं से निकलने वाले 132 केवी जीएसएस मन्ड्रेला तथा सभी 33 केवी एवं 11 केवी फीडर की विधुत सप्लाई बन्द रहेगी।
इसके चलते इससे जुड़े नयासर, आबूसर, दुर्नजपुरा, भीमसर, उदावास, अहीरों की ढाणी, लालपुर, धनूरी, मंड्रेला, बजावा, जखोड़ा 33 केवी जीएसएस से जुड़े गांवों में सुबह 9 से दोपहर एक बजे तक बिजली सप्लाई बंद रखी जाएगी
