Rajasthan Congress 2nd list | कांग्रेस की दुसरी लिस्ट जारी, झुंझुनूं से बृजेंद्र ओला को दिया गया टिकट

Rajasthan Assembly Election: चुनाव आयोग ने राजस्थान समेत 5 राज्यों में असेंबली इलेक्शन का शेड्यूल जारी कर दिया। इधर चुनाव कार्यक्रम घोषित होते ही सियासी घटनाक्रम तेजी से बदले।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Rajasthan Congress Candidates List 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी की दूसरी सूची के साथ-साथ कांग्रेस ने भी अपनी पहली उम्मीदवार लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल 33 नामों की घोषणा हुई है, जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सरदारपुरा से टिकट दिया गया है. वहीं, सचिन पायलट टोंक से फिर चुनावी मैदान में उतरे हैं. प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को लक्ष्मणगढ़ से प्रत्याशी बनाया गया है. इसके अलावा, सीपी जोशी को नाथद्वारा से टिकट मिला है.

कांग्रेस की सूची देरी से आई और इतनी छोटी क्यों?

इस सवाल का जवाब जानने से पहले ये जानना चाहिए कि प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा था कि कांग्रेस की पहली सूची ही 100 से पार की होगी। शनिवार को भाजपा ने जब दूसरी सूची जारी की तो कांग्रेस को दबाव में आकर कुछ मिनटों बाद ये छोटी लिस्ट जारी करनी पड़ी। क्योंकि कांग्रेस सूची जारी नहीं करती तो ये मैसेज जाता कि भाजपा की दूसरी सूची आ गई, लेकिन कांग्रेस की पहली नहीं आई।

ऐसे में कांग्रेस ने आनन-फानन में अपनी पहली लिस्ट जारी की, जबकि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक काफी पहले हो गई थी।

कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इसमें 43 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. इस लिस्ट में कई बड़े नाम हैं. इसमें डीग से विश्वेंद्र सिंह, केकरी से रघु शर्मा और सिविल लाइन्स विधानसभा सीट से प्रताप सिंह खाचरियावास को टिकट दिया गया है. साथ ही सीएम गहलोत के करीबी माने जाने वाले प्रमोद जैन भाया को अंता विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.