Rajasthan Assembly Election: चुनाव आयोग ने राजस्थान समेत 5 राज्यों में असेंबली इलेक्शन का शेड्यूल जारी कर दिया। इधर चुनाव कार्यक्रम घोषित होते ही सियासी घटनाक्रम तेजी से बदले।
राजस्थान (rajasthan election) में चुनाव में कौन जीतेगा और कौन हारेगा से ज्यादा चर्चा फिलहाल किसको मिल रहा टिकट पर है. बीजेपी की लिस्ट जारी होने के बाद कांग्रेस पार्टी में हलचल काफी तेज है. एमपी, छत्तीसगढ़, तेलंगाना के अलावा मिजोरम में कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी हो गई है. आज राजस्थान में भी जारी हुई लिस्ट .
Rajasthan Congress Candidates List 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी की दूसरी सूची के साथ-साथ कांग्रेस ने भी अपनी पहली उम्मीदवार लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल 33 नामों की घोषणा हुई है, जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सरदारपुरा से टिकट दिया गया है. वहीं, सचिन पायलट टोंक से फिर चुनावी मैदान में उतरे हैं. प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को लक्ष्मणगढ़ से प्रत्याशी बनाया गया है. इसके अलावा, सीपी जोशी को नाथद्वारा से टिकट मिला है.
पहली लिस्ट में 33 प्रत्याशियों की घोषणा
राजस्थान की 200 सीटों में कांग्रेस ने केवल 33 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है. कांग्रेस पार्टी ने इस लिस्ट में राज्य के प्रमुख बड़े नेताओं को शामिल कर लिया है. हालांकि अभी उन नेताओं की सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं हुई है, जिनके बारे में कहा जा रहा था कि कई बड़े नेताओं की टिकट कट सकती है.
पायलट गुट के 4 नेताओं को टिकट
33 प्रत्याशियों की लिस्ट में 32 नाम पुराने ही हैं, इस बार मुंडावर से ललित यादव का नाम जुड़ा है, जो पिछली बार बीएसपी से चुनाव लड़े थे. कांग्रेस की पहली लिस्ट में सचिन पायलट गुट के चार नेताओं को टिकट मिला है. इनमें विराटनगर से इंद्राज सिंह गुर्जर, लाडनूं सीट से मुकेश भाकर, परबतसर सीट से रामनिवास गावड़िया और नोहर सीट से अमित चाचन को टिकट मिला है.
कांग्रेस की लिस्ट से पहले पांच टिकट का ऐलान!
दौसा जिले की पांचों सीटों से कांग्रेस प्रत्याशी तय होने की खबर है. जिले के पांचों मौजूदा विधायक कांग्रेस प्रत्याशी होंगे ममता भूपेश सिकराय से, परसादीलाल मीणा लालसोट से, मरारीलाल मीणा दौसा से, बांदीकुई से जीआर खटाणा को कांग्रेस का टिकट. ओम प्रकाश हुड़ला होंगे महुआ से कांग्रेस उम्मीदवार.
गहलोत ने कही ये बात
https://youtube.com/shorts/451zSmVYluQ?feature=shared
झुंझुनू जिले की पिलानी विधानसभा सीट पर सबकी नज़र है। दोनों ही पार्टियों भाजपा और कांग्रेस ने यहाँ अपने प्रत्याशी अभी तक घोषित नहीं किए है लेकिन सूत्रों की माने तो कांग्रेस आज अपनी पहली सूची जारी कर सकती है, सूत्रों के अनुसार कांग्रेस से टिकट जेपी चंदेलिया को मिलना लगभग तय है।
हालांकि पितराम काला और रणधीर बानिया भी इस दौड़ में मजबूत दावेदार है। 2-3 रोज़ पहले अशोक गहलोत ने जेपी चंदेलिया और रणधीर बुड़ानिया को मिलने भी बुलाया था, यह बैठक भी अहम मानी जा रही है। जिसके बाद जेपी चंदेलिया को टिकट मिलना लगभग तय है, भाजपा अब दूसरी लिस्ट कांग्रेस के प्रत्याशियों की घोषणा के बाद ही जारी करने की उम्मीद है।