Headlines

पत्रकार संगठन राजस्थान मीडिया एसोसिएशन झुंझुनू की बैठक आयोजित

पत्रकार संगठन राजस्थान मीडिया एसोसिएशन झुंझुनू की बैठक आयोजित


राजस्थान मीडिया एसोसिएशन झुंझुनू की बैठक में प्रदेशाध्यक्ष राकेश ओदिच्य ने की शिरकत


झुंझुनू न्यूज : राजस्थान मीडिया एसोसिएशन झुंझुनू की बैठक सर्किट हाउस में आयोजित की गई। झुंझुनू जिलाध्यक्ष नीरज सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान मीडिया एसोसिएशन झुंझुनू जिला कार्यकारिणी की प्रथम बैठक में प्रदेशाध्यक्ष राकेश ओदिच्य ने शिरकत की।

इनके साथ खबर 7 न्यूज़ चैनल राजस्थान हेड केशव शर्मा और आईबीएन 7 की पूजा कुमारी भी पहुंची। इस अवसर पर संगठन के बारे में और पत्रकारों के सामने वर्तमान समय में आ रही परेशानियों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

प्रदेशाध्यक्ष राकेश ओदिच्य ने सम्बोधित करते हुए कहा कि राजस्थान मीडिया एसोसिएशन, मीडिया एसोसिएशन इंडिया का ही एक भाग है। इसमें भारत के लगभग सभी वरिष्ठ पत्रकार, न्यूज़ एंकर सहित अन्य मीडिया कर्मी भी जुड़े हुए है। राजस्थान मीडिया एसोसिएशन ने पत्रकारों के हितो को ध्यान में रखते हुए अपने संविधान में ऐसी व्यवस्था की है कि किसी अन्य संगठन से जुड़ा पत्रकार भी हमसे जुड़ सकता है, हम सभी पत्रकारों को एक परिवार के रूप में देखते है इसलिए अन्य मिडीया संगठन से जुड़ने को लेकर हम पत्रकारों पर कोई प्रतिबंध लागू नहीं करते है साथ ही वर्तमान सन्दर्भ में वैब मिडीया तेजी से फ़ैल रहा है जिसके चलते कुछ शर्तो के साथ हम वैब मिडीया के साथियो को भी साथ जोड़ रहे है।

इस अवसर पर पत्रकार हितो से जुड़े विभिन्न मामलो पर विस्तार से सामूहिक विचार विमर्श किया गया। इसके साथ ही झुंझुनू में संगठन द्वारा आगामी समय में किये जाने वाले कार्यकर्मो एवं कार्यकारिणी के विस्तार को लेकर भी चर्चा की गई। वही प्रदेशाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि पत्रकार को किसी भी पहुंचने वाली असामयिक क्षति के लिए पत्रकार के परिवार को आर्थिक सबल प्रदान करने के लिए प्रदेश कार्यकारिणी अपनी तरफ से भी फण्ड की व्यवस्था करेगी, जिसकी अनुशंसा जिलाध्यक्ष द्वारा की जाएगी।

साथ ही उन्होंने जिलाध्यक्ष नीरज सैनी को प्रदेश कार्य समिति के लिए भी एक नाम झुंझुनू जिले से भेजने के लिए अधिकृत किया है। जिलाध्यक्ष नीरज सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान मीडिया एशोसिएशन द्वारा शीघ्र ही प्रदेश स्तर की सदस्यों की सूची जारी की जायेगी जो अब तक प्रदेश के सन्दर्भ में ऐतिहासिक होगी। इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी सलाहकार सुनील शर्मा एवं संजय सैनी, महासचिव मनोहर लाल जांगिड़, जिला उपाध्यक्ष फ्यूम कुरैशी, सचिव योगेश शर्मा, पत्रकार कृष्ण स्वामी पत्रकार अफराज अली सहित अन्य पत्रकार गण भी उपस्थित रहे।