तेज रफ्तार कार ने बाइक व स्कूटी को मारी टक्कर, हादसे में 3 घायल, स्कूटी सवार युवक-युवती झुंझुनूं रैफर
चिड़ावा। चिड़ावा डिप्टी ऑफिस से कुछ दूरी पर एक सड़क हादसा हो गया। जिसमें स्कूटी पर सवार एक युवक व युवती गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद झुंझुनूं बीडीके जिला अस्पताल के लिये रैफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार आज देर शाम एक तेज रफ्तार क्रेटा ने एक स्कूटी व बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इस भीषण टक्कर में एक बाइक सवार बाबूलाल नाई निवासी घंडावा तथा स्कूटी सवार युवती आरोगी पुत्र विकास शर्मा व हितेश पुत्र राजेंद्र घायल हो गये। जिसके बाद एम्बुलेंस की सहायता से घायलो को चिड़ावा के उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
जहां से स्कूटी सवार युवक-युवती के गंभीर रूप से घायल होने पर झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल के लिये रैफर कर दिया गया। चिड़ावा के उप जिला अस्पताल में डॉ मनोज जानू व जीएनएम सुनीता राधा ने प्राथमिक उपचार दिया। वहीं बाइक सवार को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।