Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी- कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की 2-2 सूचियां जारी कर दी हैं. वहीं कांग्रेस की तीसरी सूची आज जारी कर दी गई है
प्रियंका गांधी ने कल झुंझुनू में सभा के दौरान कुछ सदस्यों को करवाया पार्टी जॉइन
प्रियंका गांधी ने करवाई सदस्यता ग्रहण, ममता शर्मा ने किया ज्वाइन कांग्रेस, शोभा रानी कुशवाहा ने किया ज्वाइन, कांग्रेस विकास चौधरी किशनगढ़ ने किया कांग्रेस ज्वाइन, समर्थ शर्मा ने भी किया कांग्रेस ज्वाइन
वहीं राजस्थान में कांग्रेस पार्टी द्वारा अब तक 76 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की जा चुकी है. जिसके तहत पहली सूची में 33 और दूसरी सूची में 43 प्रत्याशी घोषित किए गए थे.
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 21 अक्टूबर को 33 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची
कांग्रेस ने गहलोत को सरदारपुर विधानसभा सीट से, जबकि पायलट को उनकी पारंपरिक टोंक विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है। पार्टी ने जोशी को नाथद्वारा विधानसभा सीट से, राज्य इकाई प्रमुख गोविंद डोटासरा को लक्ष्मणगढ़ विधानसभा सीट से, हरीश चौधरी को बायतु विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने ओसियां विधानसभा सीट से दिव्या मदेरणा, सादुलपुर विधानसभा सीट से कृष्णा पूनिया को भी उम्मीदवार बनाया है।
दूसरी लिस्ट में 43 प्रत्याशियों हुई थी घोषणा
कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 22 अक्टूबर को अपनी दूसरी लिस्ट जारी की थी. जिसमें कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल, प्रताप सिंह खाचरियावास, परसादी लाल मीणा और बृजेन्द्र सिंह ओला के नामों की घोषणा हुई थी. साथ ही इस लिस्ट में महुआ से ओम प्रकाश हुडला, दौसा से मुरारी लाल मीणा और बाड़मेर से मेवालाल जैन को उम्मीदवार भी बनाया गया था.
इसके अलावा बीजेपी अब तक 124 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर चुकी है. जिसमें पहली सूची के तहत 41 और दूसरी सूची के तहत 83 नाम शामिल हैं.
कांग्रेस की तीसरी सूची , हुई जारी
सूची में बीजेपी से कांग्रेस में आईं शोभारानी कुशवाहा का नाम भी शामिल है। कांग्रेस ने शोभा रानी कुशवाहा को धौलपुर से चुनावी मैदान में उतारा है। झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ से श्रवण कुमार को टिकट दिया गया है। सीकर से राजेंद्र पारीक को दिया गया है टिकट, तारानगर से नरेंद्र बुडानिया को टिकट दिया गया है तो वहीं रतनगढ़ से पूसाराम गोदारा को वहीं सीकर से राजेंद्र पारीक को रिपीट किया गया है।