Rajasthan Election: विधानसभा चुनाव से पहले सीएम गहलोत (Ashok Gehlot ) आज प्रदेशवासियों को 5 नई गारंटी (CM Gehlot Promises Seven Guarantees) दे रहे हैं, इनमें से पहले प्रियंका गांधी 2 गारंटी की घोषणा कर चुकी हैं 7 में से बाकि 5 गारंटी की घोषणा सीएम गहलोत देने जा रहे हैं.
प्रियंका गांधी ने झुंझुनू (jhunjhunu ) में हुई जनसभा में 1 करोड़ 50 लाख परिवारों को 500 रुपए में सिलेंडर देने की घोषणा की थी. साथ ही उन्होंने गृह लक्ष्मी गारंटी योजना की भी घोषणा की थी, जिसमें परिवार की महिला मुखिया के लिए सालाना 10 हजार रुपए देने का ऐलान किया.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 15 लाख तक की मुफ्त बीमा सहायता, सरकारी कॉलेज के पहले साल फ्री लैपटॉप या टैबलेट, सरकारी कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम, हर विद्यार्थी के लिए अंग्रेज़ी माध्यमिक शिक्षा की गारंटी, 2 रुपये प्रति किलो गोबर की खरीदी, परिवार की महिला मुखिया को 10,000 रुपये प्रति वर्ष और 1.04 करोड़ परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलिंडर देने की गारंटी दी है.
राजस्थान में कांग्रेस इन्हीं गारंटियों के जरिये चुनावी मैदान में जीत दर्ज करने की उम्मीद कर रही है. पार्टी ने इन गारंटियों के जरिये महिला और युवाओं सहित हर वर्ग को साधने की कोशिश की है.
1. गृह लक्ष्मी गारंटी
मुख्यमंत्री ने यह गांरटी देते हुए कहा कि इसमें परिवार की महिला मुखिया को हर साल 10 हजार रुपए मिलेंगे।
2. 500₹ में सिलेंडर
मुख्यमंत्री ने यह गांरटी देते हुए कहा कि राजस्थान के एक करोड़ से ज्यादा परिवारों के लिए 500 रुपए में सिलेंडर
3.OPS लागू करने की गारंटी
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गारंटी देते हुए कहा कि सरकार रिपीट होने पर हम ओपीएस के लिए विधानसभा में कानून लेकर आएंगे। जिससे कर्मचारियों के अंदर इस बात का भय कभी नहीं रहेगा कि कोई सरकार इसे बंद कर देगी।
4. आपदा राहत की गारंटी
मुख्यमंत्री ने यह गांरटी देते हुए कहा कि प्राकृतिक आपदा में हुए नुकसान में पीड़ित परिवार का 15 लाख तक का बीमा करवाने की गारंटी देने का वादा किया है।
5. फ्री लैपटॉप – टेबलेट की गारंटी
सरकारी कॉलेजों में एडमिशन लेने पर सभी छात्रों को फ्री टेबलेट या लेपटॉप दिया जाएगा जो कि फर्स्ट ईयर में एडमिशन के तुरंत बाद ही मिल जाएगा।
6. अंग्रेजी शिक्षा की गारंटी
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अंग्रेजी मीडियम स्कूलों को बढ़ावा देते हुए कहा कि न केवल स्कूल स्तर पर जबकि कॉलेज लेवल पर भी अंग्रेजी शिक्षा की गारंटी दी जाएगी।
7. मां गोधन गारंटी
पशुपालकों से राज्य सरकार 2 रूपए किलो गोबर की खरीद करेगी जिससे आवारा पशुओं से भी निदान मिलेगा और किसानों की आय में भी वृद्धि होगी।
इन सात गारंटी के साथ कांग्रेस जनता के बीच जा रही है। इन गारंटी ऑफर में अपना पंजीकरण करने के लिए कांग्रेस ने एक नंबर जारी किया है। जिस पर मिस्ड कॉल देने पर आपके पास एक SMS आएगा। उस कोड को संभाल कर रखिएगा। अगर सरकार 3 दिसंबर को रिपीट होती है। तो वह SMS आपको इन गारंटियों का लाभ दिला सकता है।
राजस्थान में कब है चुनाव
बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए सभी 200 सीटों पर 25 नवंबर को मतदान होगा। 3 दिसंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे। हालांकि पहले 23 नवंबर को मतदान की तारीख तय की गई थी, लेकिन बाद में इलेक्शन कमीशन ने तारीख को बदल कर 25 नवंबर कर दिया।