World Cup 2023 India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच विश्व कप 2023 का 29वां मैच लखनऊ में खेला जाएगा.
इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है. हार्दिक पांड्या चोट की वजह से नहीं खेलेंगे. रविचंद्रन अश्विन को मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.
टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में फिलहाल दूसरे नंबर पर है और उसने अपने सभी मैच जीते हैं. लिहाजा इंग्लैंड के लिए उसके खिलाफ जीत हासिल करना आसान नहीं होगा.
भारत-इंग्लैंड मैच के लिए संभावित खिलाड़ी
भारत : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन/मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी
इंग्लैंड : डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन/हैरी ब्रूक, मोइन अली, सैम कुरेन, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड
वर्ल्ड कप में कैसी रही है दोनों टीमों की भिड़ंत (IND vs ENG Head to Head)
वनडे वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड की भिड़ंत लगभग रोमांचक ही रही है. आठ मुकाबलों में से भारत ने तीन तो वहीं इंग्लैंड ने चार मैचों में जीत का स्वाद चखा है. जबकि इस दौरान एक मुकाबला टाई रहा है. इससे पहले जब दोनों टीमें वर्ल्ड कप में आखिरी बार एक-दूसरे के सामने थीं, तब इंग्लैंड ने भारत को 31 रनों से शिकस्त दी थी.
यह मुकाबला 2019 में एजबेस्टन के मैदान पर खेला गया थाइसके अलावा, अगर ओवरऑल वनडे रिकॉर्ड की बात की जाए, तो भारत और इंग्लैंड इससे पहले 106 वनडे मैचों में भिड़ चुके हैं. इस रेस में फिलहाल भारत आगे है. कुल 106 मैचों में भारत को 57 तो वहीं इंग्लैंड को 44 मैचों में जीत हासिल हुई है.
दोनों टीमों के बीच छठा मुकाबला आज रविवार दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। ये मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
कहां पर देख सकते मैच का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग फ्री
भारत-इंग्लैंड के बीच में इस मैच का सीधा प्रसारण भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और फ्री डिश के जरिए डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर किया जाएगा. वहीं इस मुकाबले की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर किया जाएगा, जिसको मोबाइल पर यूजर्स फ्री में देख सकते हैं.यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा।