Headlines

कुंड में गिरने से युवती की मौत: तैरता हुआ मिला शव, पैर फिसलने से हादसा

कुंड में गिरने से युवती की मौत: पानी भरने गई थी, तैरता हुआ मिला शव, पैर फिसलने से हादसा

चूरु: सदर थाना इलाके के बूंटिया गांव में रविवार सुबह कुंड से पानी निकालते समय कुंड में गिरने से 19 वर्षीय युवती की मौत हो गई। घटना सुबह करीब साढ़े 5 बजे की है। सुबह के समय युवती के घर पर नहीं मिलने से परिजनों ने उसकी तलाश की। तब पड़ोस के खेत में बने कुंड में शव पानी में तैरता मिला। घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

सदर थाना के एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि बूंटिया निवासी शुभराम मेघवाल ने रिपोर्ट दी कि उसके छोटे भाई की बेटी सरिता (19) रविवार सुबह जल्दी उठकर पड़ोस के खेत में बने कुंड से पानी लेने गई थी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

कुंड से पानी निकालते समय उसका पैर फिसल गया। जिससे वह कुंड में गिर गई। पानी से भरे कुंड में डूबने से उसकी मौत हो गई। सुबह परिजनों के उठने पर वह घर में नहीं मिली। जिस पर परिजनों ने इधर-उधर तलाश की।

तभी पड़ोस के खेत में बने कुंड में शव पानी में तैरता मिला। सूचना मिलने पर सदर थाने के एएसआई सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे। परिजनों की सहायता से शव को कुंड से बाहर निकलवाकर डीबी अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया, जहां पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के बाद शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।