एफएस टीम व इनकम टैक्स विभाग द्वारा पिलोद चैक पोस्ट पर नाकाबन्दी के दौरान 24 लाख 93 हजार 700 रूपये तथा तीन वाहन स्कार्पियो, ब्रेजा व पिकअप गाड़ी की गई जब्त
घटना का विवरण : दिनांक 29.10.2023 को एफएस टीम चतुर्थ दल प्रभारी श्री राजकुमार सोनी AEN पंचायत समिती चिड़ावा मय टीम द्वारा पिलोद चैक पोस्ट पर नाकाबन्दी की गई दौराने नाकाबंदी चिडावा की तरफ से एक पिकअप गाडी नंबर HR 61D 8956 आई जिसके चालक सुभाष सिंह पुत्र धर्मपाल जाति धाणक उम्र 38 साल निवासी नाथुवास थाना सदर भिवानी हरियाणा के कब्जे से गाडी की तलाशी में कुल 1 लाख 40 हजार रूपये नगद मिलें।
जिस पर गाडी में बैठे शख्स से इतने रूपये अपने कब्जे में रखकर परिवहन करने बाबत पुछा तो कोई सन्तोषजनक जवाब नहीं दिया। जिस पर शख्स के कब्जे से मिले 1 लाख 40 हजार रूपयों को जब्त किया जाकर पिकअप गाडी नंबर HR 61D 8956 को धारा 207 एमवीएक्ट में जब्त किया गया
घटना का विवरण : दिनांक 29.10.2023 को एफएस टीम चतुर्थ दल प्रभारी श्री ओमप्रकाश क्षेत्रीय वन अधिकारी चिड़ावा मय टीम द्वारा पिलोद चैक पोस्ट पर नाकाबन्दी की गई दौराने नाकाबंदी हरियाणा की तरफ से एक ब्रेजा गाडी नंबर DL 8C AZ 1806 आई जिसके चालक सतीश कुमार पुत्र छाजुराम जाति माली उम्र 49 साल निवासी बी – 918 आजादपुर नई दिल्ली के कब्जे से गाड़ी की तलाशी में कुल 6 लाख 53 हजार 700 रूपये नगद मिलें।
जिस पर गाडी में बैठे शख्स से इतने रूपये अपने कब्जे में रखकर परिवहन करने बाबत पुछा तो कोई सन्तोषजनक जवाब नहीं दिया। जिस पर शख्स के कब्जे से मिले 6 लाख 53 हजार 700 रूपये को जब्त किया जाकर ब्रेजा गाडी नंबर DL 8C AZ 1806 को धारा 207 एमवीएक्ट में जब्त किया गया
घटना का विवरण: दिनांक 29.10.2023 को एफएस टीम चतुर्थ दल प्रभारी श्री ओमप्रकाश क्षेत्रीय वन अधिकारी चिड़ावा मय टीम द्वारा पिलोद चैक पोस्ट पर नाकाबन्दी की गई दौराने नाकाबंदी हरियाणा की तरफ से एक स्कार्पियों गाडी नंबर HR 34 A0017 आई जिसके चालक यशवीर पुत्र जिलेसिंह जाति जाट उम्र 39 साल निवासी शिव कॉलोनी वार्ड न. 31 भिवानी थाना सदर भिवानी हरियाणा के कब्जे से गाडी की तलाशी में कुल 11 लाख रूपये नगद मिलें।
जिस पर मौका पर इनकम टैक्स विभाग के अधिकारीयों को बुलाया जाकर गाडी में बैठे शख्स यशवीर से इतने रूपये अपने कब्जे में रखकर परिवहन करने बाबत पुछा तो कोई सन्तोषजनक जवाब नहीं दिया। जिस पर शख्स के कब्जे से मिले 11 लाख रूपये को जब्त किया जाकर स्कार्पियों गाडी नंबर HR 34 A 0017 को धारा 207 एमवीएक्ट में जब्त किया गया

डीएसटी टीम की बड़ी कार्रवाई चिड़ावा में नाकाबंदी के दौरान मिले 6 लाख रूपये डीएसटी टीम प्रभारी शेर सिंह फौगाट ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान चिड़ावा शहर के अंदर गाड़ी की जांच की गई तो कैंपर गाड़ी से 6 लाख रुपए मिले जिसके बारे मे योगेश कुमार को पूछा तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया