Rajasthan Election 2023 : बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची का जारी

Rajasthan BJP Candidate List 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही बीजेपी ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है. पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में 41 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

चुनावी राज्य राजस्थान के लिए भाजपा ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है. इन 41 उम्मीदवारों की सूची में भाजपा ने 7 सांसदों को विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतारा है.

ऐसा ही प्रयोग भाजपा ने मध्य प्रदेश में भी किया था. बता दें कि राज्यवर्धन राठौड़, दीया कुमारी, नरेंद्र कुमार, भगीरथ चौधरी, किरोड़ी लाल मीणा, बाबा बालकनाथ, देवी सिंह पटेल ये वो 7 सांसद हैं जिन्हें कि पार्टी ने राजस्थान के विधानसभा चुनावों में उतारा है.

राजस्थान से सांसद राज्यवर्धन राठौड़ को झोटावाड़ा से टिकट मिला है. वहीं बाबा बालक नाथ जो कि तिजारा से सांसद हैं उन्हें भी राज्य के चुनावी मैदान में उतारा गया है. इसके अलावा सवाई माधोपुर से किरोड़ी लाल मीना, किशनगढ़ के सांसद भागीरथ चौधरी व सांचौर से सांसद श्री देवजी पटेल को पार्टी ने विधानसभा चुनावों में टिकट दिया है.

झुंझुनूं में भाजपा के 4 प्रत्याशी घोषित भाजपा ने झुंझुनूं जिले की 4 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है । जिसमें झुंझुनूं से निषित चौधरी बबलू, मंडावा से नरेंद्र खीचड़ सांसद, नवलगढ़ से विक्रम जाखल, उदयपुरवाटी से शुभकरण चौधरी को टिकट दिया है।