ED Raid: राजस्‍थान कांग्रेस अध्‍यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर ED की रेड

सीकर में PCC चीफ डोटासरा के घर ED की कार्रवाई का मामला

नवलगढ़ रोड पर स्थित मकान पर पिछले 3:30 घंटे से चल रही कार्रवाई, मकान के बाहर समर्थकों का लग रहा जमावड़ा, गेट के बाहर धरने पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ता, कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनीता गठाला के नेतृत्व में धरने पर बैठे हैं कार्यकर्ता

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

मौके पर ED ने मंगवाया RAC का जाब्ता, हालांकि अंदर से डोटासरा के बेटे ने बाहर आकर की समझाइश, नारेबाजी नहीं करने को लेकर की समझाइश

जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के ठिकानों पर ED ने छापा मारा है. सीकर में डोटासरा के आवास पर ईडी की टीम पहुंची है. तो वहीं दौसा में MLA ओमप्रकाश हुड़ला के ठिकानों पर भी छापे की सूचना मिल रही है.

पेपर लीक कांड से जोड़कर ED की इस कार्रवाई को देखा जा रहा है. ED की कार्रवाई जयपुर, सीकर और दौसा में चल रही है. बताया जा रहा है कि करीब आधा दर्जन ठिकानों पर ED की टीम सर्च कर रही है.

ईडी की इस कार्रवाई को फिलहाल राजस्थान के पेपर लीक कांड से जोड़कर देखा जा रहा है. सीआरपीएफ की सुरक्षा में ED की रेड चल रही है.

ED फिलहाल डोटासरा और उनके रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है। ED की टीम डोटासरा के जयपुर के सिविल लाइंस में सरकारी आवास सहित सीकर स्थित निजी निवास पर भी पहुंची है। सूत्रों के मुताबिक जयपुर में 3 और सीकर में 2 जगह पर ED की रेड चल रही है।

सूत्रों के मुताबिक गोविंद सिंह डोटासरा उनके सीकर स्थित निवास पर मौजूद हैं। करीब साढ़े नौ बजे ED के अधिकारी उनके घर पर पहुंचे थे। पहले पोर्च में बैठकर ही उनसे पूछताछ की गई, इसके बाद घर में बने ऑफिस में पूछताछ के लिए ले जाया गया।