Rajasthan Elections 2023 Voting LIVE Updates: राजस्‍थान में विधानसभा चुनावों में 74.13% वोटिंग

Rajasthan Vidhan Sabha Chunav 2023 Voting: राजस्थान की कुल 200 सीटों में से 199 विधानसभा सीटों लिए आज मतदान हो रहा है. श्रीगंगानगर जिले की श्रीकरणपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है और शाम 6 बजे तक जारी रहेगी. भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, राजस्थान में 74.13% मतदान दर्ज किया जा चुका है.

जानकारी के मुताबिक, चुनाव में 5 करोड़ 26 लाख 90 हजार 146 मतदाता 1862 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने जा रहे हैं. राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि कुल 26,393 मतदान केंद्रों से लाइव वेबकास्टिंग होगी. इन मतदान केंद्रों की निगरानी जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष से की जाएगी.

वोटिंग के लिए 65,277 बैलेट यूनिट, 62,372 कंट्रोल यूनिट और 67,580 वीवीपैट मशीनों (रिजर्व सहित) का इस्तेमाल होगा. वहीं, विधानसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए 6,287 ‘माइक्रो आब्जर्वर’ और 6247 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं.

झुंझुनूं जिले की सातों सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान जारी

सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत

झुंझुन जिले में 10.22 %

पिलानी में 9.21%

सूरजगढ़ में 9.57 %

झुंझुनू में 11.84%

मंडावा में 10.05%

नवलगढ़ में 9.38%

उदयपुरवाटी में-9.38%

खेतड़ी में 11.71%

सुबह 11 बजे तक मतदान विधानसभा क्षेत्र मतदान प्रतिशत



झुंझुनूं में – 24.16%

पिलानी में – 22.46%

सूरजगढ़ में – 23.69%

खेतड़ी में – 26.42%

नवलगढ़ में – 24.95%

मंडावा में – 25.27%

उदयपुरवाटी में – 25.29%

1 बजे तक मतदान प्रतिशत

जिले में 40.01%

पिलानी में 39.13%

सूरजगढ़ में 37.86 %

झुंझुनू में 37.37 %

मंडावा में 41.51 %

नवलगढ़ में 40.87 %

उदयपुरवाटी में- 41.20%

खेतड़ी में 42.11%

3 बजे तक मतदान विधानसभा क्षेत्र मतदान प्रतिशत



झुंझुनूं में – 54.29%

पिलानी में – 53.63%

सूरजगढ़ में – 54.86%

खेतड़ी में – 57.23%

नवलगढ़ में – 55.97%

मंडावा में – 57.93%

उदयपुरवाटी में – 55.43%

सायं 5 तक मतदान विधानसभा क्षेत्र मतदान प्रतिशत



झुंझुनूं में -67.16 %

पिलानी में -65.70 %

सूरजगढ़ में  – 64.47%

खेतड़ी में  – 69.66%

नवलगढ़ में  – 68.92%

मंडावा में  – 70.71%

उदयपुरवाटी में  – 69.99%

झुंझुनूं जिले में मतदान प्रतिशत..

फाइनल मतदान प्रतिशत आना बाकी है,
फिलहाल के आंकड़े


जिले में 71.21%


पिलानी में 68.26%

सूरजगढ़ में 68.60 %

झुंझुनू में 70.67%

मंडावा में 73.99%

नवलगढ़ में 73.13%

उदयपुरवाटी में- 69.99%

खेतड़ी में 74.35 %

झुंझुनूं जिले में कुल 1737 मतदान केंद्र

जिले में कुल 1737 मतदान केंद्र बनाए गए है। जिले की सभी 7 विधानसभा सीटों के लिए कुल 71 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें सबसे ज्यादा नवलगढ़ सीट पर 13 उम्मीदवार और सबसे कम 8 कैंडिडेट्स झुंझुनूं सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में कुल 70 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।

City Physiotherapy Jhunjhunu



इस बार वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने कई पहल की है। जिला प्रशासन ने आमंत्रण पत्र भी मतदाताओं के घर-घर पहुंचाए। वहीं स्वीप एंबेसडर भी लोगों को प्रेरित करते रहे।