भीषण गर्मी के बीच रेगिस्तान में बारिश:जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर समेत 7 जिलों में 50KM स्पीड से आंधी चलने की आशंका
पाकिस्तान में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ से बुधवार को राजस्थान के मौसम में बदलाव देखने के लिए मिला। दिन में करीब 2.30 बजे रेगिस्तानी क्षेत्र जैसलमेर के रामगढ़ में बारिश शुरू हो गई। यहां आसमान में घने बादल छा गए। तेज गड़गड़ाहट के साथ ठंडी हवाएं चल रही हैं। वहीं, आज पश्चिमी राजस्थान के 7 जिलों में दोपहर बाद तेज आंधी चलने की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। इसका असर 7 जिलों में देखने को मिल सकता है। करीब 50 किलोमीटर की स्पीड से चलने वाली हवाओं के साथ कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। इससे इन एरिया में पारा और नीचे गिरने की संभावना है।
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पाकिस्तान से लगते राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी एरिया के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन डेवलप हुआ है। इससे आज जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, नागौर, हनुमानगढ़, गंगानगर और चूरू जिलों में दोपहर के बाद आसमान में बादल छाने के साथ ही धूलभरी अंधड़ चलने की आशंका है। इस दौरान हवाओं की स्पीड 40 से 50 KM प्रतिघंटा तक रह सकती है।
वहीं, इन जिलों में कहीं-कहीं हल्के दर्जे की बारिश या बूंदाबांदी होने की भी प्रबल संभावना है। हालांकि शेष संभाग के जिलों में मौसम साफ रहेगा। उन्होंने बताया कि इस सिस्टम का असर केवल आज ही बना रहेगा, कल से प्रदेश में सभी जगह मौसम पूरी तरह साफ रहेगा।
जैसलमेर के रामगढ़ में छाए घने बादल।
10 शहरों में 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे आया पारा
इससे पहले मंगलवार को उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण प्रदेश में कल अधिकांश शहरों में बादल छाने से पारा 4 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया। पिलानी में सोमवार को दिन का तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस था, जो मंगलवार को 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरकर 40.4 डिग्री पर पहुंच गया। अजमेर, अलवर, जयपुर, सीकर, जोधपुर, बीकानेर, नागौर, चित्तौड़गढ़, सिरोही और फतेहपुर में पारा 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। इन शहरों के अलावा कल सबसे दिन का तापमान उदयपुर में 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान
शहर अधिकतम (12 अप्रैल) न्यूनतम
अजमेर 39.6 26.6
भीलवाड़ा 40 18.2
अलवर 39.2 24.4
जयपुर 38.4 25
पिलानी 40.4 24.7
सीकर 38.5 27.5
कोटा 41.7 28.1
उदयपुर 38.4 19.2
बाड़मेर 41.3 25.1
पाली 41.8 24.4
जैसलमेर 40.4 24.5
जोधपुर 38.6 25
बीकानेर 39 25.5
चूरू 41 25.7
गंगानगर 42.8 24
धौलपुर 42.9 25
नागौर 39.8 24.8
टोंक 40 25.2
चित्तौड़गढ़ 39.9 17.3
सिरोही 39 24.1
करौली 42.1 20.9
बांसवाड़ा 40.3 25.9