Rajasthan Weather राजस्थान में और बढ़ेगी ठंड, आज से कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

Rajasthan Weather Update Today : राजस्थान में एक बार फिर आज से मौसम का मिजाज बदलेगा। राजस्थान में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जिसके कारण प्रदेश के स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं. वहीं मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि प्रदेश में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है. जिसके कारण ठंड और बढ़ जाएगी. मौसम विभाग ने प्रदेश के 8 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है और प्रदेश के 14 जिलों में मेघगर्जन और वर्जपात की चेतावनी जारी की है. जिसमें बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, जयपुर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक और अजमेर को शामिल किया गया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now


10 जिलों में 5 डिग्री से नीचे तापमान


मौसम विभाग ने आगे बताया कि 11 जनवरी को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. साथ ही इस दौरान कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी होने की संभावना है. इसके बाद 12 जनवरी को मौसम पुन: शुष्क हो जाएगा.

शेखावाटी के इन इलाकों में बारिश शुरू

पश्चिमी विक्षोभ के असर से बाड़मेर में देर रात हल्की बारिश हुई। वहीं देर शाम से राजधानी जयपुर सहित कई शहरों में सर्द हवा का दौर चला जो देर रात तक जारी रहा। कई शहरों में शाम से ही कोहरा छाने लग गया। जिसमें कहीं-कहीं कोहरा भी छाया रहेगा. प्रदेश के न्यूनतम तापमान में गिरावट होने से कई शहरों में ठंडी बढ़ गई है. जिसके चलते सीकर, लक्ष्मणगढ, फतेहपु, चुर, राजगढ़, लाडनूं में सुबह से ही हल्के कौर के साथ बारिश शुरू हो गई है।