Rajasthan Weather राजस्थान में फिर भारी की बारिश : इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

Rajasthan Weather Update Today : राजस्थान में एक बार फिर आज से मौसम का मिजाज बदलेगा। मौसम विभाग ने आज कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश के चलते गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिलेगी। तापमान में गिरवाट भी आएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर सिस्टम जो अब आगे बढ़कर मध्य प्रदेश तक पहुंच गया है, उसके असर से राजस्थान के 16 जिलों में आज बारिश का अलर्ट है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार नए सिस्टम से दो दिन तक बारिश हो सकती है।

इधर पिछले 24 घंटे के दौरान राजस्थान के धौलपुर और भरतपुर एरिया में हल्की से मध्यम बारिश हुई। धौलपुर में बीती रात 44 एमएम बारिश हुई। वहीं राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के तमाम शहरों में मंगलवार को दिनभर आसमान साफ रहा। प्रदेश में इस मानसून सीजन अब तक करीब 59 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। मौसम एक्सपर्ट के अनुसार सितंबर के अंत तक बारिश का दौर रुक-रुककर जारी रह सकता है।

मौसम विभाग की जारी रिपोर्ट के अनुसार आज यानी 18 सितंबर को तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटों में इसके पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने के आसार है, जिससे मॉनसून में कमजोरी बनी हुई है। इस दौरान भरतपुर और धौलपुर के अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका भी है।

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट

झुंझुनू, जयपुर (पश्चिम) जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज वर्षा दौर जारी रहने तथा कहीं-कहीं भारी वर्षा की प्रवल संभावना है

इन जिला में येलो अलर्ट

सीकर, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली जिलों में कहीं-कही बूंदाबाँदी / हल्की वर्षा होने की संभावना है।

18 अगस्त को 14 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट


बुधवार 18 अगस्त को 14 जिलों अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, प्रतापगढ़ और सवाई माधोपुर में तेज बारिश हो सकती है। इसी तरह गुरुवार 19 अगस्त को भी अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, जयपुर, कोटा और राजसमंद जिलों में तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है