IAS RAMAVATAR MEENA Jhunjhunu District Collector रामावतार मीणा होंगे झुंझुनू के नये जिला कलेक्टर

IAS RAMAVATAR MEENA रामावतार मीणा होंगे झुंझुनू के नये जिला कलेक्टर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंझुनूं जिला कलेक्टर चिन्मई गोपाल का कल देर रात ट्रान्सफर कर दिया गया। झुंझुनू के नये जिला कलेक्टर अब रामावतार मीणा होंगे। रामावतार मीणा को जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड जयपुर के प्रबंन्ध निदेशक से झुंझुनू जिला कलेक्टर लगाया गया है। वहीं चिन्मई गोपाल को कृषि एवं पंचायती राज (कृषि विभाग जयपुर) में आयुक्त पद का कार्यभार सौपा गया है।

108 IAS अफसरों के तबादले, 20 IAS अफसरों को दिया अतिरिक्त चार्ज,कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश✍️👇

राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 108 अधिकारियों को बदला है। इनमें 96 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है जबकि एपीओ चल रहे 10 IAS को भी पोस्टिंग दी गई है। सभी को एक उद्योग विभाग में विशेषाधिकारी के पद पर लगाया गया है। सरकार ने 20 अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी दिया है।

नए फेरबदल में जयपुर व बांसवाड़ा के संभागीय आयुक्त का भी ट्रांसफर किया गया है। वहीं, जयपुर सहित 12 जिलों के कलेक्टर भी बदले गए हैं।

Churu District Collector आशीष मोदी होंगे चूरु के नए जिला कलेक्टर



चूरु जिला कलेक्टर श्रीमती पुष्पा सत्यानी का कल देर रात हुआ तबादला। आशीष मोदी को निदेशक, माध्यमिक शिक्षा विभाग, बीकानेर से  चूरु जिला कलेक्टर लगाया गया है वही श्रीमती पुष्पा सत्यानी को आयुक्त, ई.जी.एस., राजस्थान, जयपुर लगाया गया है

Sikar District Collector मुकुल शर्मा होंगे सीकर के नए जिला कलेक्टर



सीकर जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी का कल कल देर रात हुआ तबादला। मुकुल शर्मा को संयुक्त शासन सचिव, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, राजस्थान, जयपुर से सीकर जिला कलेक्टर लगाया गया है वही कमर उल जमान चौधरी को संयुक्त शासन सचिव, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं मिशन निदेशक, जल जीवन मिशन, राजस्थान, जयपुर लगाया गया है।