Jhunjhunu News झुंझुनूं के इंडाली गांव से नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले 8 दिन बाद भी बगड़ पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई है।
लड़की के परिजन ने पुलिस पर समय पर कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाए है। परिजनों का कहना है कि पुलिस अपहरण के आठ दिन बाद भी आरोपी को तलाश नहीं पाई है। परिजन ने एसपी को ज्ञापन दिया है।
लड़की के पिता ने संदिग्ध के खिलाफ 26 अगस्त को मामला दर्ज करवाया था। पुलिस के अनुसार लड़की की लोकेशन ट्रैस की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा करेंगे। बगड़ थाना इलाके के इंडाली गांव में मेले में लड़की अपनी बड़ी बहन और भाई के साथ गई थी। वहां से वह गायब हो गई।
लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल
कहा-‘मेरा किसी ने अपहरण नहीं किया, मैंने तंग होकर अपनी मर्जी से घर छोड़ा, वहीं लड़की के परिजनों ने बगड़ थाने में दर्ज कराया था अपहरण का मामला
लड़की का दूसरा वीडियो आया सामने
कहा – पुलिस नहीं हो परेशान, दो दिन में आ जाऊंगी पुलिस थाने