Instagram इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर युवती से दुष्कर्म, आरोपी को पुलिस ने दबोचा

Instagram friendship इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर जाल में फंसा कर दुष्कर्म करने का मामला

दुष्कर्म के दोनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस ने विक्रम और इंद्र को दुष्कर्म मामले में किया गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

पीड़िता के पिता ने सदर थाने में दर्ज करवाया था दुष्कर्म का मुकदमा

घटना का विवरण:-

दिनांक 08.02.2024 को परिवादी ने दर्ज करवाया कि प्रार्थी की दो पुत्रियो से इस्टाग्राम पर दो लडके विकम व इन्द्र ने मिठ्ठी मिट्ठी बाते कर दोस्त बनकर अपने जाल में फंसा कर प्रार्थी की दोनो पुत्रियों को होटल में ले जाकर डरा धमका करा दुष्कर्म किया तथा आरोपियों ने प्रार्थी की पुत्रियो पर दबाव बनाकर घर के अन्दर रखे नगदी व जेवरात भी प्रार्थीया की पुत्रियो से ले गये। ईत्यादि रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर आरोपियो की तलाश शुरू की गई।

टीम के द्वारा किये गये प्रयास व कार्यवाही:-

गठित टीम द्वारा वांछित आरोपियो की इंस्टाग्राम से फोटो प्राप्त कर आरोपियो की तस्दीक की गई तथा आरोपियो की पतारसी हेतु मुखबीर खास से आसूचना संकलित की गई तथा तकनिकी सहायता से आरोपी गणेश राठौड उर्फ विकम व इन्द्र सिंह को दस्तयाब किया जाकर अनुसन्धान किया गया। आरोपीगण के विरूद्ध जुर्म प्रमाणित पाया जाने पर गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी के नाम-

1. इन्द्र सिंह पुत्र श्री मंगेज सिंह जाति राजपुत उम्र 21 साल निवासी छींछास थाना लक्ष्मणगढ जिला सीकर

2. गणेश राठौड़ उर्फ विकम पुत्र श्री कल्याण सिंह जाति राजपुत उम्र 19 साल निवासी टीडियासर थाना रतनगढ जिला चुरू