RAS Ranjan Kumar Sharma RAS 2023 झुंझुनूं जिले के रंजन कुमार शर्मा को मिली चौथी रैंक
झुंझुनूं: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (RAS) परीक्षा-2023 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। टॉप-10 में अजमेर और नागौर से 3-3 कैंडिडेट हैं। टॉप-3 कैंडिडेट अजमेर के ही हैं।
जयपुर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़ और बीकानेर के 1-1 कैंडिडेट ने टॉप-10 में जगह बनाई है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (RAS)-2023 का फाइनल रिजल्ट में झुंझुनूं का रंजन शर्मा ने टॉप-10 में स्थान बनाकर मान बढ़ाया है। रंजन शर्मा की इस उपलब्धि से झुंझुनूं जिले में खुशी की लहर है।
नजदीकी गांव नृसिंहपुरा निवासी रंजन कुमार शर्मा ने टॉप टेन में जगह बनाकर नए कीर्तिमान रचे हैं। रंजन ने चौथी रैंक पाई है। पहले प्रयास में 450वीं रैंक मिली थी।
तब उन्हें कॉपरेटिव विभाग में इंस्पेक्टर का पद मिला था, लेकिन उन्होंने जॉइन नहीं किया था और फिर से तैयारी में जुट गए। पिता सेवानिवृत्त डाकघर अधीक्षक संतोष शर्मा ने बताया कि रंजन ने 12वीं के बाद मालवीय रीजनल इंजीनियरिंग कॉलेज (एमआईसी) जयपुर से बीई किया।
फिर आईआईएम कोची से एमबीए की पढ़ाई पूरी की और एयरटेल, रिलायंस पावर, लिनोवा सहित अन्य कंपनियों में कुछ साल नौकरी की। उनकी माता वीणा देवी गृहिणी हैं। जबकि पत्नी स्वल्पा दंत चिकित्सक हैं। वे जयपुर में ही प्रेक्टिस कर रही हैं।
झुंझुनूं की मनीषा डूडी ने आरएएस में हासिल की 100वीं रैंक
झुंझुनूं, समसपुर हाल रोड नंबर तीन झुंझुनूं की बेटी व बामनवास गांव की विवाहिता मनीषा डूड़ी ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा के अंतिम परिणाम में सामान्य वर्ग में 100वीं रैंक हासिल की है। पशुपालन विभाग से रिटायर्ड संयुक्त निदेशक डॉ. शीशराम इडी व प्रधानाचार्य सुलोचना देवी की बेटी पुत्री मनीषा नै प्रारंभिक शिक्षा झुंझुनूं से ही प्राप्त की। 10वी व 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद आईआईटी रोपड़ से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की। उनके पति विकास डांगी भी आइआइटी से स्नातक है।
कुतुबपुरा के सौरभ जांगिड़ ने 159वीं रैंक पाई, समाज कल्याण विभाग में लेखाकार से सीधे आरएएस बने
चिड़ावा | गांव कुतुबपुरा के सौरभजांगिड़ ने आरएएस एग्जाम के फाइनल रिजल्ट में 159वीं रैंक हासिल की है। उसके पिता गोपीचंद जांगिड़ चिड़ावा की एक निजी शिक्षण संस्थान में प्रबंध निदेशक और मां मंजू देवी गृहिणी हैं। साइंस ग्रेजुएट सौरभ समाज कल्याण विभाग में लेखाकार हैं। इससे पहले वे कंप्यूटर शिक्षक भी रह चुके हैं। अपनी उपलब्धि का श्रेय दादी अणची देवी, रिटायर्ड प्रिंसिपल ताऊ नंदलाल जांगिड़, शिक्षाविद् श्रीराम थालोर, प्रधानाध्यापक चाचा श्रीराम जांगिड़ आदि को दिया।
रघुनाथपुरा के प्रवीण ने पहले ही प्रयास में 434वीं रैंक पाई
गुढ़ागौइजी | क्षेत्र के गांव रघुनाथपुरा के प्रवीण पुत्र गिरधारीलाल मंडीवाल को आरएएस में पहले प्रयास में ही हीस सफलता प्राप्त हुई है। प्रवीण को 434वीं रैंक हासिल हुई है। उसकी सफलता पर गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। पंचायत समिति सदस्य बसंत रेपस्वाल ने बताया कि प्रवीण का चयन होने पर गांव में मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया गया। प्रवीण ने इस सफलता का श्रेय माता पिता और अपने दोस्तों को दिया है। प्रवीण के पिता गिरधारी लाल पूर्व सैनिक हैं। माता राधा देवी गृहिणी हैं। प्रवीण की शादी बाकरा की रचना के साथ हुई। प्रवीण का कहना है कि सफलता के लिए नियमित पढ़ाई जरूरी है। मोबाइल से दूर रहें।
