
जयपुर. एसओजी ने रीट पेपर लीक मामले (REET Paper Leak Case) में दो और बड़ी गिरफ्तारियां की हैं. बाड़मेर के ठेकेदार भजनलाल और अभ्यर्थी सोहनी देवी को गिरफ्तार (Bhajanlal and Sohni Devi arrested) किया गया है.

मंगलवार को एसओजी दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए जयपुर लेकर आई थी. भजनलाल पर्चा लेकर आगे भेजने वाली कड़ी है, तो सोहनी देवी ने पर्चा हासिल करने के बाद परीक्षा दी थी.
रीट पेपर लीक में दो गिरफ्तार बाड़मेर की महिला के लिए ठेकेदार फूफा ने खरीदा था पेपर, एग्जाम से एक दिन पहले मिल गया बाड़मेर, रीट पेपर लीक मामले में एसओजी ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने पेपर खरीदने वाले ठेकेदार भजनलाल को गिरफ्तार किया है। साथ ही उसकी भतीजी सोहन देवी को भी अरेस्ट किया गया है। सोहन देवी को परीक्षा में बैठना था। इसके लिए भजनलाल ने पेपर खरीदा। अब एसओजी इस प्रकरण की अहम कड़ी के दो युवकों की तलाश कर रही है। यह दोनों युवक बाड़मेर के धोरीमन्ना इलाके के बताए जा रहे हैं।_
एसओजी टीम ने बाड़मेर से अब तक एक एए क्लास ठेकेदार, सोहन देवी और एक अन्य रिश्तेदार को पकड़ा है। साथ ही भीनमाल से ग्रामसेवक को पकड़ कर ले गई है। इसमें से ठेकेदार फूफा भजनलाल और उसकी भतीजी सोहन देवी की गिरफ्तारी दिखाई गई है। साथ ही 71 लाख रुपए के साथ कुछ सबूत भी जब्त किए गए हैं। साथ ही 11 लाख रुपए बैंक अकाउंट में सीज किए गए हैं।