राजस्थान राज्य सरकार द्वारा संचालित की गयी Rajasthan government health scheme (RGHS) के तहत राज्य के सरकारी कर्मचारियों, मंत्रियों, विधायकों, पूर्व विधायकों, पेंशनभोगियों आदि को अलग -अलग नियमों और चिकित्सा बीमा की नीतियों के प्रावधानों के माध्यम से चिकित्सीय सुविधा (medical facility) निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।
RGHS Yojana क्या है?
राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना का लाभ राज्य के राज्य के विधायक, पूर्व विधायक, मंत्री, पूर्व मंत्री, सरकारी कर्मचारी, पेंशन धारी कर्मचारी आदि को उठा सकेंगी। राज्य के अस्पताल ,निजी और सार्वजनिक अस्पतालों में इस स्कीम के तहत कुछ नियमों और शर्तों के अनुसार राज्य के सरकारी कर्मचारियों, मंत्रियों ,विधायकों आदि को चिकित्सा सुविधा दी जाएगी। आरजीएचएस स्कीम के तहत गंभीर आपात स्थिति में सक्षम अधिकारी के दवारा रेफर किये गए अस्पताल में उपचार की सुविधा दी जा सकेगी। RGHS का उद्देश्य राज्य के सरकारी कर्मचारियों सहित अन्य पात्र अधिकारीयों, मंत्रियों के स्वास्थ्य के देखभाल के लिए उचित सुविधा प्रदान करना है।
RGHS JAIPUR PENSIONRS New Update
जयपुर’ आरजीएचएस में पेंशनर्स के लिए आउटडोर में उपचार की सुविधा की सीमा 20 हजार रुपये से बढ़ाकर 30 हजार रुपये तक की गई
RGHS की इस सुविधा का लाभ कब से मिलेगा
01 अप्रेल 2023 से ये suvidha लागू होगी