Headlines

Jhunjhunu News | झुंझुनूं न्यूज |Jhunjhunu news की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़ in Hindi | Jhunjhunu Breaking News

भीषण सड़क हादसा:एक की मौत,एक गंभीर घायल

🔴सिंघानाः भैसावता के पास हुआ भीषण सड़क हादसा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में एक व्यक्ति की हुई मौत, एक गंभीर घायल

हादसे के बाद मौके पर आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए और राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को सिंघाना के राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां जख्मी बाबूलाल पुत्र ख्यालीराम मेघवाल को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. हादसे में घायल दारा सिंह को गंभीर हालत में किया झुंझुनू रेफर

मृतक बाबूलाल था किढवाना का रहने वाला, सूचना के बाद सिंघाना थाना पुलिस पहुंची मौके पर, मृतक के शव को केसीसी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

🔴भिखनसर में युवक ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन

जहरीले पदार्थ के सेवन से बिगड़ी युवक की तबीयत, गंभीर हालत में लाया गया युवक को बिसाऊ अस्पताल, चिकित्सकों ने युवक को किया मृत घोषित

🔴 कार चालक ने यातायातकर्मी को कुचलने का किया प्रयास
झुंझुनूं: पीरू सिंह सर्किल पर बिना नंबरी की गाड़ी ने यातायातकर्मी को मारी टक्कर,
हादसे मे यातायातकर्मी हुआ गंभीर घायल,
मौके पर मौजूद लोगो ने घायल को पहुचाया BDK अस्पताल

🔴 गांधी पार्क में आयोजित हुआ जिला स्तरीय समारोह

गांधी व शास्त्री के जीवन से ले वे प्रेरणा

झुंझुनूं, 2 अक्टूबर। सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती जिलेभर में मनाई गई। जिला मुख्यालय के गांधी चौक स्थित गांधी पार्क में गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक मुरारी सैनी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर डॉ खुशाल रहे। समारोह के दौरान वक्ताओं ने गांधी और शास्त्री के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही।

कार्यक्रम में रामधुन के माध्यम से दोनो महापुरुषों को याद किया गया व दोनों के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर मतदान की शपथ भी ली गई। समारोह में पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह, उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष मनोज मील, जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी, नगर परिषद आयुक्त दिलीप पूनिया, एडीईओ प्रमोद आबूसरिया, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक मो. अशफाक खान, जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह, कमरुद्दीन शाह दरगाह के एजाज नबी, चंचलनाथ टीले के विचारनाथ, गांधी जीवन दर्शन समिति के ब्लॉक सहसंयोजक रामगोपाल महमियां सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं स्काउट गाइड उपस्थित रहे।

इससे पूर्व जिला कलेक्टर डा खुशाल एव जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित गांधी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। इस दौरान सीईओ जवाहर चौधरी, सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अनुसूईया, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक मनोज ढाका, अतिरिक जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद आबूसरिया, रामगोपाल महमियां, कर्मवीर सिंह, निजी सचिव राम सिंह पुनिया सहित बड़ी संख्या में स्काउट गाइड उपस्थित रहे।

शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें

👇


*1* महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती आज, PM ने राजघाट-विजयघाट जाकर श्रद्धांजलि दी; राष्ट्रपति मुर्मू, खड़गे ने भी बापू को नमन किया

*2* जर्मन सिंगर कैसमी ने गाया महात्मा गांधी का पसंदीदा भजन,पीएम मोदी ने किया शेयर

*3* राजस्थान:पीएम मोदी ने कहा- भाजपा का चेहरा कमल, कमल को जिताना है और सरकार बनाना है

*4* अपराध में राजस्थान सबसे पहले, गहलोत सरकार ने साख को तबाह किया’, चित्तौड़गढ़ से पीएम मोदी का कांग्रेस पर वार

*5* पीएम मोदी ने कहा- आज मैं राजस्थान के हर गरीब को गारंटी देता हूं कि उसका पक्का घर होगा। अब तक चार करोड़ घर बना दिए गए हैं और जिनके नहीं बने हैं, उनका काम जारी है। जल्द ही उन्हें भी पक्की छत मिलेगी। जिनका घर अब तक नहीं बना है उन्हें बता देना कि मोदी ने पक्का घर बनाने की गारंटी की है

*6* पीएम ने कहा- कांग्रेस या तो मोदी को गाली देती है या फिर केंद्र सरकार की योजनाओं को प्रदेश में आने से रोकती है। हमने स्वच्छता मिशन शुरू किया, स्वच्छता गांधी जी की सोच थी। इससे भाजपा का कोई लेना देना नहीं। लेकिन, ये घमंडिया गठबंधन के नेता ये काम नहीं करेंगे, क्योंकि उसमें इन्हें कुछ मिलता नहीं है

*7* पीएम मोदी ने कहा- राजस्थान में सीएम गहलोत ने मान लिया है कि भाजपा की सरकार बनने वाली है। गहलोत कह रह हैं कि भाजपा सरकार बने तो हमारी योजनाएं बंद ना की जाएं। पीएम ने कहा कि हम उनकी योजनाओं को बंद नहीं करेंगे, उनमें और सुधार करेंगे। लेकिन, मैं एक बाद की गारंटी देता हूं कि जिन लोगों ने प्रदेश में भ्रष्टाचार किया है, उन पर कार्रवाई तो होगी। ये मोदी की गारंटी है

*8* मोदी बोले- भाजपा आएगी, दंगे रुकवाएगी, कहा- गहलोत जी सोते-जागते कुर्सी बचाने में लगे रहे, आधी कांग्रेस उन्हें हटाने में

*9* राहुल गांधी ने गोल्डन टेंपल में माथा टेका, लंगर हॉल में जूठे बर्तन धोए, सफाई भी करेंगे

*10* जातीय गणना के आंकड़े जारी करने वाला बिहार पहला राज्य, 36% अत्यंत पिछड़ा वर्ग, ओबीसी 27%; यादव 14%, ब्राह्मण-ठाकुर 3-3%, सबसे कम कायस्थ 0.60%

*11* दिल्ली में NIA का मोस्ट वॉन्टेड आतंकी गिरफ्तार, ISIS मॉड्यूल से जुड़े होने का शक; नॉर्थ-इंडिया में हमले की प्लानिंग कर रहा था

*12* राजस्थान-छत्तीसगढ़ के 50-50 नामों पर मुहर लगी, रमन सिंह राजनांदगांव से तो संपत अग्रवाल बसना से लड़ेंगे; राजस्थान में कभी भी जारी हो सकती है पहली लिस्ट

*13* राजस्थान में भी मध्यप्रदेश वाला फॉर्मूला, गहलोत के खिलाफ गजेंद्र सिंह शेखावत को जोधपुर सरदारपुरा से लड़ाने की तैयारी

*14* यूपी के देवरिया में दिल दहलाने वाली घटना, 6 लोगों की हत्या, पुरानी रंजिश को लेकर हुई वारदात

*15* देवरिया हत्याकांड को लेकर सोशल मीडिया पर आक्रोश, सीएम योगी बोले- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

*16* एशियन गेम्स:विद्या रामराज ने की पीटी उषा की बराबरी, 39 साल बाद दोहराया इतिहास; 400 मीटर हर्डल रेस में कमाल