Shala Darpan शाला दर्पण ऐप से होगी शिक्षक और विद्यार्थी की हाजिरी : डिजिटल अटेंडेंस की तैयारी से शुरू, 2 अक्टूबर से शुरुआत

अब स्कूलों में शिक्षकों तथा विद्यार्थियों की उपस्थिति शिक्षक दिवस पर लॉन्च किए गए शाला दर्पण शिक्षक मोबाइल एप से होगी। इस एप के माध्यम से शिक्षकों को स्टाफ लॉगिन से इस मोबाइल एप पर पहले अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी। उसके बाद अपनी कक्षा के सभी विद्यार्थियों की उपस्थिति दर्ज करनी होगी। इससे विद्यार्थियों का रियल टाइम डाटा पूर्व में चल रहे शाला दर्पण पोर्टल के उपस्थिति माड्यूल से लिंक हो जाएगा। प्रथम चरण में मोबाइल एप से लॉगिन की सुविधा कक्षाध्यापकों को होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

इस ऐप से गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर से उपस्थिति शुरू होगी। इसके बारे में पूरी जानकारी देने के प्रशिक्षण दिया है। ऐप से उपस्थिति शुरू होने से काम में पारदर्शिता आएगी।

यह करना होगा संस्था प्रधानों को

माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी संस्था प्रधानों को तथा अपने अधीनस्थ सभी शिक्षकों को उनके मोबाइल में इस एप को डाउनलोड तथा इंस्टॉल कराने की निर्देश दिए हैं। उन्हें यह भी देखना होगा कि रोजाना हर विद्यार्थी की उपस्थिति एप पर दर्ज हो और कक्षाध्यापक की मैपिंग पोर्टल पर हो। इसके अलावा संस्था प्रधानों को कक्षाध्यापक के अनुपस्थित रहने पर शाला दर्पण पोर्टल प्रभारी के माध्यम से विद्यार्थियों की उपस्थिति मॉड्यूल में दर्ज कराने तथा स्टाफ तथा विद्यार्थियों की उपस्थिति को एप तथा मॉड्यूल दोनो पर प्रमाणित करना होगा।

शाला दर्पण शिक्षक ऐप कैसे डाउनलोड करें

शाला दर्पण शिक्षक ऐप राजस्थान सरकार द्वारा विकसित एक मोबाइल ऐप है जो शिक्षकों को अपने स्कूल और छात्रों के बारे में जानकारी प्राप्त करने और विभिन्न कार्यों को पूरा करने की अनुमति देता है। इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए, आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:

🔹अपने मोबाइल फोन पर Google Play Store खोलें।
🔹“शाला दर्पण शिक्षक” खोजें।


🔹ऐप के आइकन पर क्लिक करें।
🔹“इंस्टॉल” बटन पर क्लिक करें।
🔹ऐप इंस्टॉल होने तक प्रतीक्षा करें।