Headlines

RPSC सेकेंड ग्रेड परीक्षा
में GK का पेपर लीक: शुरू होने
से ठीक पहले एग्जाम कैंसिल

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के तहत चौथे दिन शनिवार को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक होने वाले सामान्य ज्ञान एवं शिक्षा मनोविज्ञान की परीक्षा स्थगित कर दी गई है।

यह परीक्षा 1193 परीक्षा केंद्रों पर होनी थी। दोपहर 2 से 4.30 बजे तक विज्ञान विषय की परीक्षा 461 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

जिला और यहां बनाए गए परीक्षा केंद्र

अजमेर-90, अलवर-83, बांसवाड़ा-50, बारां-25, भरतपुर-78, भीलवाड़ा-29, बीकानेर-42, बूंदी-20, चित्तौड़गढ़-23, चुरू-49, दौसा-38, धौलपुर-14, डूंगरपुर-36, हनुमानगढ-47, जयपुर-220, जैसलमेर-10, झालावाड-17, झुंझुनू-66, जोधपुर-99, कोटा-69, नागौर-20, पाली-30, प्रतापगढ-19, राजसमंद-12, सिरोही-13, श्रीगंगानगर-35, टोंक-32 एवं उदयपुर-100

RPSC ने पेपर किया निरस्त

उदयपुर में बेकरिया थाना इलाके में एक बस को पकड़े जाने की सूचना बस में सवार थे द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी, इसी बस से कुछ पेपर मिलने की जानकारी आ रही सामने, पुलिस और SOG की टीमें जुटी मामले की जांच में, हालांकि आधिकारिक तौर पर फिलहाल नहीं हुई है पुष्टि

अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ ने जानकारी दी है कि आवश्यक कारणों के चलते वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा का 24 दिसंबर को सुबह की पारी में होने वाला सामान्य ज्ञान का प्रश्न पत्र निरस्त कर दिया गया है । शेष परीक्षा कार्यक्रम यथावत रहेगा।