तेज रफ्तार लोक परिवहन बस पलटी Jhunjhunu News

तेज रफ्तार लोक परिवहन बस पलटी:सामने से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में संतुलन बिगड़ा, 10 सवारी घायल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

सीकर जिले के खंडेला इलाके में बाइक को बचाने के चक्कर में लोक परिवहन बस पलट गई। आस-पास के लोगों ने बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। हादसे में 10 सवारी घायल हो गई, उन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया।
थाना अधिकारी घासीराम ने बताया कि जयपुर से झुंझुनूं रूट पर चलने वाली बस दोपहर करीब एक बजे थाना क्षेत्र के उदयपुरवाटी मार्ग पर जाखड़ पेट्रोल पंप के पास से गुजर रही थी। सामने से एक बाइक आ रही थी। बाइक को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने बस को साइड में लेने की कोशिश की,मगर संतुलन बिगड़ गया। सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। आस-पास के लोगों ने बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला।

हादसे में घायल प्रियंका शर्मा, अरचन्द, गोविन्ददास स्वामी, निर्मला, मोहम्मद हुसैन, मनोज लता सिंह, पितराम सिंह, मनी कुमारी, सुमेर सिंह, रेया देवी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बस में सवार जगदीश ने बताया कि बस जयपुर से रवाना हुई। ड्राइवर काफी तेज स्पीड में बस चला रहा था। रास्ते में कई बार उसे टोका,मगर वह नहीं माना।