sumerpur accident news | सुमेरपुर में कार हादसा पूरा परिवार | ड्यूटी पर लौट रहा था एयरफोर्स ऑफिसर, पत्नी-बच्चों सहित मौत

ड्यूटी पर लौट रहा था एयरफोर्स ऑफिसर, पत्नी-बच्चों सहित मौत:एक्सीडेंट में लग्जरी कार चकनाचूर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

ट्रक और कार की आमने-सामने की टक्कर में एयरफोर्स जवान के पूरे परिवार की मौत हो गई। उनकी पत्नी और दोनों बच्चों ने भी मौके पर दम तोड़ दिया। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और चारों के शव फंस गए। पुलिस ने बड़ी मशक्कत से शवों को बाहर निकाला।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हादसा पाली-सुमेरपुर बॉर्डर पर शिवगंज-सुमेरपुर नेशनल हाईवे पर हुआ। बताया गया कि एयरफोर्स अधिकारी गुलाब सिंह नेगी कार से गुजरात के कच्छ-भुज जा रहे थे। उनके साथ पत्नी अनिता नेगी, बेटा अनिरूद्ध और एक 10 साल की बेटी मौजूद थे। शुक्रवार देर शाम नेशनल हाईवे 62 पर बीपी पेट्रोल पंप के करीब उनकी कार के सामने अचानक को आवारा जानवर आ गया। उसे बचाने के प्रयास में कार डिवाइडर तोड़ते हुए पलट गई और सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गई। 

ट्रक काफी दूर तक कार को घसीटता हुआ ले गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार ऊपर और साइड से दब गई और उसमें बैठा परिवार उसमें फंस गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब तक चारों को बाहर निकाला उनकी मौत हो चुकी थी। चारों  शवों को सुमेरपुर सरकारी अस्पातल में रखवाया दिया गया है।

ASP बाली बृजेश सोनी ने बताया कि एयरफोर्स ऑफिसर गुलाब सिंह नेगी कार से गुजरात के कच्छ-भुज में अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे। उनकी पत्नी अनिता नेगी, बेटा अनिरूद्ध और 10 साल की बेटी साथ थी। हादसे में चारों की मौत हो गई। यह परिवार उत्तराखंड का रहने वाला है। शवों को सुमेरपुर सरकारी हॉस्पिटल में रखवाया गया है। कच्छ-भूज जाते समय यह हादसा हो गया