मौत का मांझा : बाइक सवार युवक का चेहरा कटा, 30 टांके लगे

चाइनीज मांझे से बाइक सवार युवक का चेहरा कटा, 30 टांके लगे

ढाका की ढाणी में बुधवार की शाम चाइनीज मांझे से बाइक सवार एक व्यक्ति का चेहरा जख्मी हो गया। ढाका की ढाणी का रहने वाला 45 वर्षीय महावीरप्रसाद अपनी बाइक से दूध लेने के लिए बेरी जा रहा था, तभी रास्ते में उसके चेहरे पर चाइनीज मांझा उलझ गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

जिससे उसका चेहरे पर गहरा घाव हो गया। परिजन उसे लेकर अस्पताल लेकर गए। मांझे से चेहरे पर कट लग गया और होठ व नाक के नीचे भी कट लग गया। चेहरे पर घाव को भरने के लिए 30 टांके लगाए गए। महावीरप्रसाद ने मफलर बांध रखा था, चाइनीज मांझे से मफलर भी कट गया।

चाइनीज मांझे लगातार हो रहे हादसों के बाद पुलिस प्रशासन जागा है। चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ मुकुंदगढ़ पुलिस ने लगातार दूसरे दिन बुधवार कार्रवाई करते हुए मंडी में चाइनीज मांझा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। एसएचओ सरदारमल चौधरी ने बताया मंडी के वार्ड आठ, राणी शक्ति रोड निवासी महेश कुमार को गिरफ्तार कर चाईनीज मांझे की 72 चरखियां जब्त की।

इससे पहले पुलिस ने मुकुंदगढ़ के ही वार्ड 14 में चाइनीज मांझा बेचते पाए जाने पर एक युवक को गिरफ्तार कर 25 चरखी जब्त की थी।