कार ने मारी राहगीर युवती व महिला को टक्कर, 1की मौत

कार ने मारी राहगीर युवती व महिला को टक्कर

सूरजगढ़ : हादसे में एक युवती की मौत एक महिला हुई घायल, 108 एंबुलेंस व जीवन ज्योति रक्षा समिति मौके पर पहुंची

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

कार और स्कूटी के टकराने से हुआ हादसा । हादसे में ललिता पुत्री कैलाश जाति मेघवाल निवासी भूड़नपूरा , मैना पुत्री रामसिंह उम्र 20 वर्ष जाति मेघवाल निवासी भूडनपुरा हुए घायल । घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में करवाया भर्ती । पुलिस प्रशासन पहुंचा मौके पर । युवती मैना को चिकित्सकों ने किया मृत घोषित,
भुड़नपुरा गांव की चचेरी बहने बताई जा रही दोनों, पुलिस पहुंची मौके पर मामले की कर रही जांच, जाखोद रेलवे के पास हुआ हादसा

ललिता को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सको ने झुंझुनूं जिला अस्पताल के लिए किया रैफर।