20 वर्षीय युवती की हत्या का मामला : युवक ने भी लगाई फांसी

गुढ़ागौड़जी के हासलसर में 20 वर्षीय युवती की हत्या का मामला

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

युवती पर हमला करने वाले युवक ने भी लगाई फांसी, छऊ गांव की खेदड़ों की ढाणी ननिहाल में फंदे से झूलकर की आत्महत्या

मृतका के गांव का ही बताया जा रहा आरोपी, सुरेश उर्फ सुख्या बताया जा रहा है मृतक का नाम, प्रथमदृष्टया एकतरफा प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा मामला, SP श्याम सिंह कर रहे पूरे मामले की मॉनिटरिंग

मृतका के घर के थोड़ी दूर पर शराब की दुकान पर था सेल्समैन, आत्महत्या से पहले व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाई युवती की फोटो, प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा मामला, झुंझुनूं एसपी श्याम सिंह सहित भारी पुलिस जाब्ता तैनात

Jhunjhunu News 20 साल की युवती को पेट में चाकू घोंपकर मारा