एक हिस्ट्रीशीटर सहित 8 गिरफ्तार
जिले की साहवा पुलिस ने की कार्रवाई
हिस्ट्रीशीटर 28वर्षीय राजेश उर्फ कातिया नायक को किया गिरफ्तार
अन्य 7 युवकों को धारा 151 सीआरपीसी मे किया गिरफ्तार,गस्त के दौरान दो गाड़ियों में घूमते किया गिरफ्तार
गस्त के दौरान कस्बा साहवा से संज्ञेय अपराध कारीत करने की फिराक मे दो गाडीया लेकर कस्बा साहवा मे घुमते नोहर थाना के एचएस राजेश उर्फ कातिया पुत्र हनुमान जाति नायक उम्र 28 साल निवासी लाखासर पीएस नोहर सहित हरियाणा व राजस्थान के 01. ओमप्रकाश पुत्र रेवन्तगीर जाति गुसाई उम्र 26 साल निवासी बालासर पीएस खुईया 02 महेन्द्र पुत्र लेखराम जाति नायक उम्र 25 साल निवासी जसाना पीएस फेफाना 03 विनोद कुमार पुत्र लिलुराम जाति नायक उम्र 23 साल निवासी चैनपुरा पीएस नोहर 04. सहदेव पुत्र मानगीर जाति गुसाई उम्र 28 साल निवासी बालासर पीएस खुईया 05 श्रवण पुत्र रतनसिंह जाति धाणक उम्र 25 साल निवासी बालासर पीएस खुईया तहसील नोहर जिला हनुमानगढ़ 06. विरभान पुत्र रामचन्द्र जाति वाल्मिकी उम्र 30 साल निवासी कैलणीया पुलिस थाना सदर सिरसा हरियाणा 07 विक्रम पुत्र गिरधारीलाल जाति नायक उम्र 24 साल निवासी कैलणीया पुलिस थाना सदर सिरसा हरियाणा को धारा 151 सीआरपीसी मे गिरफतार किया गया।