गुढ़ागौड़जी: हासलसर गांव में 20 साल की युवती की हत्या
रात को सोते समय अज्ञात ने चाकू से किया हमला, हमले के बाद मौके से फरार हुआ हमलावर, परिजनों ने युवती को झुंझुनूं के BDK अस्पताल में भर्ती कराया
प्राथमिक उपचार के बाद बीडीके अस्पताल झुंझुनूं से गंभीर हालत में जयपुर रैफर किया लेकिन रास्ते में युवती ने तोड़ा दम, गुढ़ा पुलिस रात से ही कर रही जांच, पुलिस के आला अधिकारी पहुंच रहे हासलसर
देर रात करीब 2 बजे की बताई जा रही घटना, अज्ञात बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम, गुढागौड़जी थाना पुलिस पहुंची मौके पर
BDK अस्पताल मोर्चरी में रखा है युवती का शव, मृतक परिजन सहित पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी मौजूद, मेडिकल बोर्ड से किया जाएगा मृतका का पोस्टमार्टम, हमले में घायल युवती प्रियंका पुत्री सुमेर झाझड़िया की मौत
20 वर्षीय युवती की हत्या का मामला : युवक ने भी लगाई फांसी
लड़की की हत्या की जानकारी मिलने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। गांव वालों ने आरोपी सुरेश के बारे में जानकारी दी। उसके मोबाइल नंबर लेकर ट्रेस किए गए। आरोपी की लोकेशन बुगाला टावर छऊ गांव आई। पुलिस लोकेशन के आधार पर पहुंची तो वह घर उसके मामा का था। मकान में पुलिस गई तो आरोपी फांसी पर लटका हुआ था। यह मकान सुनसान था। जहां कोई नहीं रहता। शनिवार सुबह दस बजे के करीब पुलिस की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कर युवती का शव परिजनों को सौंप दिया।