राजस्थान में घातक है कोरोना की यह रफ्तार 10307 Jhunjhunu News

झुंझुनूं में शुक्रवार को कोरोना विस्फोट हुआ है। एक साथ जिले में 75 पॉजिटिव केस आए हैं। जिले में कोरोना की तीसरी लहर रफ्तार पर है। आज एक साथ 75 पॉजिटिव आने से प्रशासन में हडकम्प मच गया है। सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि तीसरी लहर में आज पहली बार एक साथ 75 केस पॉजिटिव आए हैं। सबसे ज्यादा केस बुहाना क्षेत्र में 16 पॉजिटिव मिले हैं इसी तरह से चिड़ावा में 8, उदयपुरवाटी में 9, खेतड़ी में 4, मलसीसर में 6, सुरजगढ़ में 14, झुंझुनूं शहरी क्षेत्र में 8 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 10 केस पॉजिटिव पाया गया है।

14.01.2022 Covid-19 Positive Case in Jhunjhunu
Nawalgarh :- 0
Chirawa :- 8
Udaipurwati :- 9
Khetri :- 4
Malsisar :- 6
Surajgarh :- 14
Jhunjhunu (R) :- 10
Jhunjhunu (U) :- 8
Buhana :- 16
Total Case :- 75
Death :- 0
Today Recover :- 4

राजस्थान में लगातार कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे है. प्रदेश में आज कोरोना का ब्लास्ट हुआ है. पिछले 24 घंटे में दौसा, जोधपुर और उदयपुर में एक-एक मरीज की मौत हो गई. जबकि पूरे प्रदेश में 10307 नए केस सामने आये है.अकेले जयपुर में सर्वाधिक 2549 नए केस सामने आए है. हालांकि इस दरमियान 3096 मरीज कोरोना से ठीक हुए. राजस्थान में कोविड एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 52 हजार के पार हो गया है. प्रदेश में 14 जनवरी 2022 शाम 06 बजे तक की कोरोना रिपोर्ट।

🔵आज पॉजिटिव 10307
🔵कुल पॉजिटिव 1018314

✍️आज मौत 3
✍️कुल मौत 8991

🟡प्रदेश में कुल एक्टिव केस 52773

🔹आज के पॉजिटिव केस

🔴जयपुर 2549

🔴 अलवर 1027

🔴 जोधपुर 801

🔴उदयपुर 735

🔴 बीकानेर 615

🔴 भरतपुर 576

🔴 हनुमानगढ़ 388

🔴 अजमेर 382

🔴 कोटा 348

🔴 बाड़मेर 268

🔴 चितौड़गढ़ 240

🔴 भीलवाड़ा 213

🔴 सवाई माधोपुर 195

🔴 पाली 190

🔴 जैसलमेर 174

🔴 सीकर 161

🔴 डूंगरपुर 143

🔴 चूरू 141

🔴 झालावाड़ 124

🔴 राजसमंद 122

🔴 सिरोही 105

🔴 गंगानगर 104

🔴 बांसवाड़ा 100

🔴 दौसा 99

🔴 बारां 97

🔴 प्रतापगढ़ 84

🔴 झुंझुनूं 75

🔴 धौलपुर 71

🔴 टोंक 70



🔴 नागौर 64

🔴 बूंदी 41

🔴 करौली 5

✍️देखे पूरी रिपोर्ट 💫

👇👇👇