कोरोना अपडेट:कोरोना के 123 नए मरीज मिले, सबसे ज्यादा खेतड़ी में 24 पाॅजिटिव मिले वही 1 की हुई मौत
जिले में कोरोना की रफ्तार कम हाेने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार काे 123 नए काेराेना संक्रमित मिले हैं।
सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि तीसरी लहर में सर्वाधिक काेराेना पाॅजिटिव खेतड़ी ब्लाॅक में 24 केस मिले हैं। नवलगढ़ में 22 लाेगाें की काेराेना रिपाेर्ट पाॅजिटिव आई है। मलसीसर ब्लाॅक में 8, चिड़ावा में 4, उदयपूरवाटी में 7, सुरजगढ़ में 22, तथा बुहाना में 13 व्यक्ति काेराेना संक्रमित मिले हैं। 132 लाेग रिकवर हुए हैं।
31.01.2022 Covid-19 Positive Case in Jhunjhunu 👇👇👇
Nawalgarh :- 22
Chirawa :- 4
Udaipurwati :- 7
Khetri :- 24
Malsisar :- 8
Surajgarh :- 22
Jhunjhunu (R) :- 20
Jhunjhunu (U) :- 3
Buhana :- 13
Total Case :- 123
Death :- 01
Today Recover :- 132
राजस्थान: प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 संक्रमण के 6,369 नए मामले (Covid 19 in Rajasthan) देखने को मिले हैं और बीते 24 घंटों में 23 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. सोमवार को सर्वाधिक मौत के आंकड़े जोधपुर और जयपुर जिले में देखने को मिले हैं. अब तक प्रदेश में कुल 12,06,421 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. इसके अलावा अब तक कुल 9,268 संक्रमित (Death Due to Corona in Rajasthan) मरीजों की मौत हो चुकी है.
राजस्थान: प्रदेश में 31 जनवरी 2022 शाम 06 बजे तक की कोरोना रिपोर्ट।
🔵आज पॉजिटिव 6369
🔵कुल पॉजिटिव 1206421
✍️आज मौत 23
✍️कुल मौत 9268
🟡प्रदेश में कुल एक्टिव केस 67017
🔹आज के पॉजिटिव केस
1 जयपुर 1578
2 जोधपुर 616
3 अलवर 347
4 पाली 339
5 नागौर 303
6 भीलवाड़ा 232
7 कोटा 219
8 सिरोही 205
9 अजमेर 192
10 उदयपुर 186
11 बांसवाड़ा 183
12 जैसलमेर 180
13 डूंगरपुर 173
14 राजसमंद 163
15 झालावाड़ 152
16 प्रतापगढ़ 137
17 गंगानगर 134
18 🟠झुंझुनूं 123
19 बीकानेर 114
20 बारां 100
21 सवाई माधोपुर 97
22 भरतपुर 94
23 धौलपुर 94
24 बाड़मेर 69
25 🟢सीकर 65
26 दौसा 62
27 टोंक 51
28 करौली 47
29 चितौड़गढ़ 45
30 बूंदी 26
31 🟢चूरू 21
32 हनुमानगढ़ 12
33 जालौर 10
✍️देखे पूरी रिपोर्ट 💫
👇👇👇