Deworming डीवर्मिंग मॉप-अप राउंड मंगलवार से होगा शुरू, 7 फरवरी तक चलेगा

डीवर्मिंग मॉप-अप राउंड मंगलवार से होगा शुरू, 7 फरवरी तक चलेगा
पेट के कीडों से छुटकारें के लिए खिलाई जायेगी कृमि नाशक दवा, पिछले राउंड में वंचितों पर रहेगा फोकस

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंझुनूं 31 जनवरी। डीवर्मिंग मॉप-अप राउंड मंगलवार(Deworming mop-up round will start from Tuesday) से जिलेभर में शुरू होगा, जिसमें 1-19 वर्ष के बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलाई जायेगी। गौरतलब है कि 1 से 7 फरवरी तक संचालित होने वाले राउंड में पिछले राउंड में दवा खाने से वंचितों को यह दवा खिलाई जायेगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि कृमि संक्रमण से बच्चों में कुपोषण और खून की कमी होती है, जिसके कारण हमेशा थकावट रहती है जो संपूर्ण शारीरिक व मानसिक विकास को प्रभावित करती है। उन्होंने बताया कि 1 से 19 वर्ष तक के किशोर-किशोरियों की कृमि नाशक दवा सभी आंगनवाडी केन्द्र, सिटी डिस्पेंसरी और सब सेंटर पर खिलाई जायेगी।, जिससे पेट के कीडों से छुटकारा मिलेगा। डिप्टी सीएमएचओ (परिवार कल्याण) व नॉडल अधिकारी डॉ. नरोत्तम जांगिड़ ने बताया कि पिछले राउंड्स में कृमि नाशक दवा खाने से वंचितो को मॉप-अप राउंड के तहत दवा खिलाई जायेगी। जिले में 85 प्रतिशत बच्चों पहले राउंड में कृमि नाशक दवा दी जा चुकी है 15 प्रतिशत को अब इस मोप अप राउंड में दवा खिलाई जायेगी। उन्होंने बताया कि कृमि संक्रमण से बचाव के लिए नाखून साफ रखें, हमेशा साफ पानी पीए, आस-पास सफाई रखें, खाने को ढक कर रखें, खुले में शोच न करें, फल व सब्जियों को साफ पानी से धोयें और जूते-चप्पल पहनकर रखने से कृमि से बचाव संभव है