BDK Hospital,Jhunjhunu बीडीके की आयुष टीम ने कोरोना प्रतिरोधी क्वाथ पिलाया

बीडीके की आयुष टीम ने कोरोना प्रतिरोधी क्वाथ पिलाया।

झुंझुनूं।31जनवरी : वरिष्ठ आयुर्वेद चिकिसाधिकारी डॉ महेश माटोलिया ने बताया कि राजकीय आयुर्वेद औषधालय BDK अस्पताल झुंझुनूं की टीम के द्वारा कोरोना रोग प्रतिरोधक क्वाथ के 300 पैकैट का वितरण एसएमएल बीएड कालेज में किया गया। उक्त क्वाथ को पानी में अच्छे से उबालकर बनायें तथा हल्के गुनगुने काढ़ा का सेवन रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में काफी सक्षम है।
डॉ.माटोलिया ने खान-पान को समुचित बनाए रखने एवं टीकाकरण करवाने की महता भी बताई।
ईस दौरान आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ मोनिका शर्मा, आयुर्वेद नर्स मेहरबानी आदि उपस्थित रहे।