BIKE Accident बाइक व शराब से भरी पिकअप की हुई टक्कर

चिराना के नजदीक बाइक व शराब से भरी पिकअप की हुई टक्कर
एक युवक गंभीर घायल दूसरे की मौके पर हुई मौत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

उदयपूरवाटी कस्बे के निकटवर्ती पहाड़िला गांव में स्टैंड पर कैंपर गाड़ी और मोटरसाइकिल की भीषण भिड़ंत हो गई । भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको प्राथमिक उपचार के बाद सीकर रैफर कर दिया गया वहीं मृतक युवक के शव को उदयपुरवाटी के मोर्चरी घर में रखवाया है। सूचना के बाद उदयपुरवाटी मौके पर पहुंची सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक सीकर से मजदूरी कर उदयपुरवाटी आ रहे थे इस दौरान मुकेश सैनी पुत्र शंकरलाल सैनी 22 साल पहाड़िला की मौके पर ही मौत हो गई। घायल उदयपुरवाटी कस्बे के सात बत्ती का नदीम पुत्र हसन सिक्का बताया जा रहा है। पुलिस टक्कर मार कर मौके से फरार हुई गाड़ी की तलाश कर रही है।