चिराना के नजदीक बाइक व शराब से भरी पिकअप की हुई टक्कर
एक युवक गंभीर घायल दूसरे की मौके पर हुई मौत
उदयपूरवाटी कस्बे के निकटवर्ती पहाड़िला गांव में स्टैंड पर कैंपर गाड़ी और मोटरसाइकिल की भीषण भिड़ंत हो गई । भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको प्राथमिक उपचार के बाद सीकर रैफर कर दिया गया वहीं मृतक युवक के शव को उदयपुरवाटी के मोर्चरी घर में रखवाया है। सूचना के बाद उदयपुरवाटी मौके पर पहुंची सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक सीकर से मजदूरी कर उदयपुरवाटी आ रहे थे इस दौरान मुकेश सैनी पुत्र शंकरलाल सैनी 22 साल पहाड़िला की मौके पर ही मौत हो गई। घायल उदयपुरवाटी कस्बे के सात बत्ती का नदीम पुत्र हसन सिक्का बताया जा रहा है। पुलिस टक्कर मार कर मौके से फरार हुई गाड़ी की तलाश कर रही है।