Khatu Shaym Mandir Open खाटू श्याम मंदिर के पट खुलेंगे : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से ही मिलेगी एंट्री

जयपुर: श्याम भक्तों के लिए खुश खबर है कि 3 फरवरी 2022 से यानी गुरुवार से सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम जी मंदिर को दर्शनों के लिए खोला जा रहा है.

मंदिर कमेटी ने सभी तैयारीयां पूरी कर ली है. दर्शन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के आधार पर ही हो सकेंगे इसके लिए मंदिर कमेटी ने दिशा निर्देश जारी कर दिए है. दर्शनों के दौरान कोविड नियमों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा.

रोजाना 15 हजार श्रद्धालु कर पाएंगे दर्शन: 
मंदिर कमेटी द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार फिलहाल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के आधार पर ही दर्शन होंगे. बाबा श्याम के दर्शनों के लिए रोजाना 15 हजार श्रद्धालुओं की व्यवस्था रहेगी