राष्ट्रीय कुष्ठ रोग नियंत्रण पखवाड़े के तहत जागरूकता रथों को किया रवाना

झुंझुनूं 1 फरवरी। 30 जनवरी से 13 फरवरी 2022 तक चलने वाले राष्ट्रीय कुष्ठ रोग नियंत्रण पखवाड़े के तहत मंगलवार को जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल लाल गुर्जर ने जागरूकता वाहन को सीएमएचओ कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो शहर के सभी वार्डो में दो दिन तक माइकिंग कर लोगों को कुष्ठ रोग के प्रति जागरूक करेगा। इस अवसर पर डिप्टी सीएमएचओ डॉ राजकुमार डाँगी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे। सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने बताया कि कुष्ठ रोग जागरूकता के लिए विभाग 13 फरवरी तक जागरूकता पखवाड़े का आयोजन कर रहा है जिसमे गांवो में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया है वहीं शहरी क्षेत्रों में माइकिंग करवाई जा रही हैं। सभी ब्लॉक को भी माइकिंग करवाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। सीएमएचओ ने बताया कि कुष्ठ रोग का उपचार सम्भव है यह सरकारी अस्पताल में निःशुल्क उपलब्ध है इसके लक्षणों की पहचान आसानी से की जा सकती हैं। दाग धब्बे, त्वचा का सुन्न हो जाना जैसे लक्षण होने पर नजदीकी अस्पताल में दिखाए।