राजस्थान में कोरोना कम्युनिटी संक्रमण की राह पर…जयपुर में मिले 1138 पॉजिटिव केस मिले
Corona Update
▪️ प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,883 मामलें रिपोर्ट हुए
▪️ सबसे ज्यादा जयपुर में कोरोना के 1,138 मामलें आए
▪️ राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलें 5,016
▪️ आज रिकवरी मामलें 48
▪️ कोरोना से आज मौत 2
काेराेना संक्रमण का असर एक बार फिर नजर आने लगा है। जिले में बुधवार काे एक बार फिर 3 नए केस मिले हैं। जिसके बाद जिले में 10 एक्टिव केस हाे गए है। प्रदेश में मिले नए केस के बाद 5016 एक्टिव केस हाे गए है।
जयपुर में राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) और वैशाली नगर आज कोरोना का सबसे बड़ा हॉट स्पॉट बना है। वैशाली नगर में जहां 58 केस मिले है, वहीं आरपीए में सब इंस्पेक्टर की ट्रेनिंग ले रहे 56 कैडेट्स भी पॉजिटिव मिले हैं।
भरतपुर मेडिकल कॉलेज के 31 स्टूडेंट पॉजिटिव
राज्य के 5 जिले अब भी कोरोना से सेफ
भले ही कोरोना की तीसरी लहर ने प्रदेश में दस्तक दे दी हो, लेकिन अब भी राज्य में 5 ऐसे जिले है जो कोरोना से बचे हुए है। इन जिलों में पिछले कुछ दिनों से एक भी केस नहीं मिला है। इसमें जैसलमेर, जालौर, राजसमंद, बूंदी और बारां जिला शामिल है। इन जिलों में आज दिन तक एक भी एक्टिव केस नहीं है।
राजस्थान: प्रदेश में 05 जनवरी 2022 शाम 06 बजे तक की कोरोना रिपोर्ट।
🔵आज पॉजिटिव 1883
🔵कुल पॉजिटिव 960453
✍️आज मौत 2
✍️कुल मौत 8967
🟡प्रदेश में कुल एक्टिव केस 5016
🔹आज के पॉजिटिव केस
🔴जयपुर 1138
🔴 जोधपुर 230
🔴 अजमेर 94
🔴 अलवर 79
🔴 कोटा 53
🔴 सीकर 36 🔴 भरतपुर 36
🔴 बीकानेर 34
🔴 भीलवाड़ा 31
🔴 उदयपुर 28
🔴 प्रतापगढ़ 23
🔴 गंगानगर 21
🔴 सिरोही 14
🔴 चितौड़गढ़ 13
🔴 बांसवाड़ा 9
🔴 सवाई माधोपुर 9
🔴 डूंगरपुर 8
🔴 झालावाड़ 4 🔴 करौली 4
🔴 नागौर 4 🔴 टोंक 4
🔴 दौसा 3 🔴 झुंझुनूं 3 🔴 हनुमानगढ़ 3
🔴 बाड़मेर 1🔴 धौलपुर 1
✍️देखे पूरी रिपोर्ट 💫
👇👇👇