Rajasthan IAS-RAS Transfer News: राजस्थान की भजन लाल सरकार ने शुक्रवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 72 आईएएस समेत 121 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है. कार्मिक विभाग ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए 32 जिलों के कलेक्टर बदले जाने की सूचना दी है.
कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिए है।
72 rajasthan ias transfer list: राजस्थान में सत्ता परिवर्तन होते ही सीएम भजनलाल शर्मा ने ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल दिया है। 72 आईएएस और 121 आरएएस अफसरों के तबादले कर दिए गए है। कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिए है। कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार 32 जिलों के कलेक्टर बदल दिए गए है।
अलवर के कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी को तबादला कर दिया गया है। विश्वमोहन शर्मा जिला कलेक्टर केकड़ी से हटाकर आयुक्त मिड डे मिल राजस्थान लगाया गया है। चिन्मयी गोपाल- झुंझुनूं और शुभम चौधरी को सिरोही का कलेक्टर बनाया है। सुरेश कुमार ओला को जयपुर संस्कृत शिक्षा विभाग लगाया गया है। कमर उल जमान चौधरी को सीकर का कलेक्टर लगाया है। जबकि भंवर लाल को राजसंमद का कलेक्टर लगाया गया है। आशीष मोदी को निदेशक, माध्यमिक शिक्षा विभाग लगाया गया है। अंकित कुमार सिंह को डूंगरपुर का कलेक्टर लगाया गया है। अरुण गर्ग को सलूंबर का कलेक्टर बनाया है।
बालमुकुंद असावा- डीडवाना- कुचामान का कलेक्टर बनाया है। नीलाभ सक्सैना करौली और खुशाल यादव सवाई माधोपुर के कलेक्टर बनाए गए है। अंजली राजौरिया को प्रतापगढ़ का कलेक्टर बनाया है। इंद्रजीत यादव को बांसवाड़ा का कलेक्टर बनाया है। रविंद्र गौस्वामी कोटा और प्रताप सिंह को जैसलमेर का कलेक्टर बनाया है।
झुंझुनू जिला कलेक्टर बचनेश अग्रवाल का तबादला, सुश्री चिनमयी गोपाल होंगी झुंझुनू जिला कलेक्टर