Breaking News बालक अपहरण मामले में दो आरोपी को किया गिरफ्तार Sikar News

Sikar News बालक अपहरण मामले में दो आरोपी को किया गिरफ्तार , आरोपी सुनील गढ़वाल व एक अन्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बच्चे को हरियाणा ले जाने की फिराक में थे आरोपी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

आरोपी आनंदपाल गढ़वाल व एक अन्य आरोपी की पुलिस कर रही है तलाश

एसपी मृदुल कच्छावा का बिग सर्च ऑपरेशन, 150 से अधिक पुलिसकर्मी भाटीवाड़-नाटास नदी क्षेत्र में ढूंढ रहे थे आरोपियों को, इतने ही ग्रामीण भी सर्च ऑपरेशन में शामिल, रातभर चलेगा सर्च ऑपरेशन, दिन में भी पूरे झुंझुनूं जिले को कर दिया था एसपी ने सील, अकेले हरियाणा बॉर्डर पर 20 से अधिक जगहों पर थी सख्त नाकाबंदी, तो वहीं 40 से अधिक मोबाइल टीमें लगी थी सीकर बॉर्डर के गांवों में

चोरी की बोलेरो गाड़ी से आरोपियों ने वारदात को दिया था अंजाम, नेछवा से चुराई गई थी बोलेरो गाड़ी,अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी हो गए थे फरार

संदिग्ध कई अन्य व्यक्तियों को भी लिया गया है हिरासत में

झुंझुनूं एसपी मृदुल कच्छावा व सीकर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप के कुशल नेतृत्व की रही अहम भूमिका।

किडनैपिंग के बाद कॉल पर 50 लाख मांगे
किडनैपर ने दोपहर में फोन कर गुन्नू को छोड़ने की एवज में 50 लाख मांगे। बदमाशों ने कहा- दादिया के आसपास 50 पेटी भेज देना। परिजन रुपए देने को राजी हो गई और बदमाशों से कहा- बच्चे से बात करा दो। बदमाशों ने कहा कि बच्चा ठीक है, बात करा देंगे, रुपए भेज दो। बच्चे के रिश्तेदार भी अपने स्तर पर आसपास के गांवों में तलाश करने में जुटे हुए थे। दादिया और उसके आसपास के गांवों में अपहरण की सूचना दी गई।

बदमाशों की तलाश में रातभर दबिश
बदमाशों के पैदल भागने के बाद झुंझुंनू पुलिस ने पूरे इलाके को चारों ओर से घेर लिया। अंधेरा हो जाने के कारण बदमाश आसपास कहीं निकल गए। पुलिस की टीमें रातभर बदमाशों को पकड़ने के लिए दबिश देती रही। बुधवार सुबह 1 आरोपी को दादिया और दूसरे को बुहाना से पकड़ा।

ये भी पढ़े

सीकर में 9 साल के बच्चे का अपहरण 5 जिलों की पुलिस अलर्ट पर