सीकर के उद्योग नगर थाना इलाके में झुंझुनूं डीएफओ राजेन्द्र सिंह के भतीजे धीरीश का आज सुबह स्कूल के बाहर से बदमाशों ने किडनैप कर लिया
बदमाश बोलेरो में सवार होकर आए थे, सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। बदमाशों की तलाश में नाकाबंदी करवाई गई है।
बदमाशों को पकडऩे के लिए झुंझुनूं पुलिस की ओर से शहर के चारों तरफ नाकाबंदी की गई है। शहर के सीकर रोड़, बगड़ रोड, चूरू रोड सहित अन्य मार्गो पर पुलिस की ओर से नाकाबंदी की गई है।
धीरीश के पिता महावीर हुड्डा कोचिंग संचालक है। सीसीटीवी कैमरे में भी बोलेरो जाते हुए दिखाई दे रही है।
सीकर में बच्चे के अपहरण के बाद झुंझुनूं पुलिस भी अलर्ट मोड पर नजर आई। बदमाशों को पकड़ने के लिए झुंझुनूं पुलिस की ओर से शहर के अलग अलग इलाकों में नाकाबंदी की गई है। पुलिस की ओर से आने जाने वाले वाहनों की चैकिंग की जा रही है। सीकर से जिस बच्चे का अपहरण किया गया है वह झुंझुनूं DFO राजेन्द्र सिंह हुड्डा का भतीजा है। राजेन्द्र सिंह हुड्डा सीकर के रहने वाले है।
आज सुबह सीकर के पिपराली सर्किल से हुआ अपहरण
नाना के साथ जा रहा था 8 साल का धीरीश
स्कूटी के आगे लगाकर किया बच्चे को किडनैप
बिना नंबर की बोलेरो गाड़ी में आए थे नकाबपोश युवक
संदिग्ध अपहकर्ताओं की लोकेशन मिली झुंझुनूं से, एसपी मृदुल कच्छावा ने सभी थाना क्षेत्रों में की कड़ी नाकाबंदी