अनियंत्रित कार ने बाइक को ठोका, 2की मौत Jhunjhunu News

कार-बाइक में टक्कर, फूल स्पीड कार का टायर फटा, लहराती हुई बाइक में गिरी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

नागौर जिले के पादूकलां थाना क्षेत्र में NH 89 पर गुरुवार शाम हुए भीषण हादसे में बाइक सवार 2 जनों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों मृतक मेड़ता सिटी की तरफ से अपने गांव पादु खुर्द की तरफ जा रहे थे। तभी लाम्पोलाई के समीप सामने से आ रही एक कार का टायर फट गया। इसके बाद लहराती हुई कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसा इतना भीषण था कि बाइक से उछलकर दोनों बाइक सवार सड़क पर दूर-दूर जा गिरे। ऑन स्पॉट ही दोनों की मौत हो गई। वहीं कार सवार दो महिलाएं और एक पुरुष भी सीरियसली इंजर्ड हो गए। जिन्हें अजमेर रैफर किया गया है। दोनों शव पादूकलां हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाए गए है। शिनाख्तगी के बाद परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है।
पादूकलां SHO सुमन कुलहरि ने बताया कि चतुराराम पुत्र मांगीलाल मेघवाल (50) निवासी पादू खुर्द व सुशील पुत्र जगदीश मेघवाल (30) निवासी पादू खुर्द गुरुवार शाम मेड़ता सिटी से बाइक पर अपने गांव जा रहे थे। वहीं थांवला निवासी दो महिलाएं और एक पुरुष कार लेकर थांवला से मेड़ता सिटी की तरफ जा रहे थे। लाम्पोलाई के समीप अचानक कार का टायर फट गया। इसके बाद लहराती हुई कार चतुरारराम और सुशील की बाइक से टकरा गई। इस एक्सीडेंट में चतुरारराम और सुशील की ऑन स्पॉट मौत हो गई। वहीं कार सवार तीनों घायलों को अजमेर रेफर किया गया है।