हवाई जहाज से खाटूश्यामजी पहुंच सकेंगे श्रद्धालु Jhunjhunu News

हवाई जहाज से खाटूश्यामजी पहुंच सकेंगे श्रद्धालु, प्रोजेक्ट पर काम शुरू।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

सीकर/खाटूश्यामजी. बाबा श्याम के भक्त अब हवाई जहाज या हेलीकॉप्टर से भी खाटूश्यामजी पहुंच सकेंगे। इसके लिए सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने स्थानीय प्रशासन के साथ कस्बे में हवाई पट्टी शुरू करने की कवायद शुरू कर दी है। सांसद सरस्वती ने पालिका प्रशासन को हवाई पट्टी के लिए जगह तय कर प्रोजेक्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार से हरी झंडी मिलते ही हवाई पट्टी का काम जल्द शुरू होने की बात भी कही है। खाटूश्यामजी पहुंचे सांसद ने कहा खाटूश्यामजी तक हवाई सफर शुरू करने के लिए वे नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से वार्ता कर चुके हैं। उन्होंने राज्य सरकार से जमीन आवंटन होते ही इसकी प्रक्रिया शुरू करने की हामी भर दी है। उन्होंने कहा कि यह सुविधा होने से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता आदि बड़े शहरों से श्रद्धालु हवाई जहाज या हेलीकॉप्टर से खाटूधाम आ सकेंगे। बैठक में पालिकाध्यक्ष ममता देवी, अधिशासी अधिकारी विशाल यादव और कनिष्ठ अभियंता कमल सिंह जोनवाल मौजूद रहे।
राज्य सरकार सहयोग करें तो सीवरेज पर हो काम सांसद ने कहा कि खाटूधाम में सीवरेज की बहुत बड़ी समस्या है। जिसको लेकर शहरी विकास मंत्रालय की मदद से काम हो सकता है। इसके लिए नगरपालिका शीघ्र ही प्रोजेक्ट तैयार करके मुझे दें। राज्य सरकार इसमें सहयोग करें तो हम केन्द्र से मिलकर इस समस्या का समाधान हो सकता है। पहले वसुंधरा सरकार के दौरान खाटूधाम के विकास और पर्यटन को बढावा देने के लिए 88 करोड़ रूपए कृष्णा सर्किट योजना से कई काम हुए।
सड़कों से भी सुगम होगा सफर सांसद ने सड़क मार्ग सुगम करने की बात भी कही। कहका कि रींगस से खाटू और मंढा-खाटू के सड़क मार्ग को फोर लेन करने व दांतारामगढ़ मार्ग को स्टेट हाइवे के रूप में चौड़ा करने को लेकर केन्द्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बात हुई है। संबंधित अधिकारी प्रोजेक्ट तैयार करें तो इसपर भी शीघ्र काम शुरू हो सकता है।
पार्क होगा विकसित सांसद ने खाटू आने वाले श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए पार्क विकसित करने की योजना के बारे में चेयरमैन व ईओ से बात की। मोदी चोक और मंढा मोड़ के पास पार्क के लिए चारदीवारी व सुलभ शौचालय बनकर तैयार होने के बाद वहां पौधारोपण, झूले, सौंन्दर्यकरण का काम शीघ्र पूरा करने की बात सामने आई।
रींगस-खाटू पदयात्रा मार्ग की जांच करवाऊंगा पत्रिका के सवाल पर सांसद ने कहा कि कृष्णा सर्किट योजना के तहत अधिकारियों ने बिना किसी प्लानिंग के रींगस-खाटू पदयात्रा मार्ग पर करोड़ो रूपए खर्च कर दिए। बनने के बाद से आज तक पदयात्रा मार्ग किसी श्रद्धालु के काम नहीं आया जो बेहद दुखद है। इसको लेकर मैंने डायरेक्टर को पत्र लिखकर जांच की मांग की थी। जिसका जवाब आज तक नहीं आया। कहा कि वे इस मामले की जांच करवाएंगे।