GST परिषद की बैठक: GST परिषद ने सर्वसम्मति से कपड़ा पर GST में 5 प्रतिशत से 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी को टालने का फैसला किया है, शुक्रवार को रिपोर्ट में कहा गया है। बढ़ोतरी 1 जनवरी, 2021 से प्रभावी होनी थी।
टेक्सटाइल सेक्टर पर बढे़ जीएसटी को टालने पर हुई चर्चा
जीएसटी काउंसिल ने फैसला किया था कि एक जनवरी 2022 से टेक्सटाइल उत्पादों पर जीएसटी 5 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी किया जाएगा, लेकिन राज्य सरकारें और टेक्सटाइल इंडस्ट्री जीएसटी रेट बढ़ाने का विरोध कर रही थीं. लिहाजा आज की जीएसटी परिषद की बैठक में कपड़ों पर जीएसटी को 5 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी करने के फैसले को टालने पर चर्चा हुई और इसका फैसला ले लिया गया.
बता दें कि वित्त मंत्रालय के ट्विटर हैंडल से जानकारी दी गई है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज दोपहर 3 बजे (टेंटेटिव समय) प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी और इसमें जीएसटी काउंसिल के फैसलों के बारे में जानकारी देंगी. इसके बारे में पीआईबी के ट्वीट को वित्त मंत्रालय से रीट्वीट किया गया है.
GST के चार स्लैब हैं फिलहाल
फिलहाल जीएसटी दरों के चार स्लैब हैं. 5 फीसदी, 12 फीसदी, 18 फीसदी और 28 फीसदी. जीएसटी के 12 फीसदी और 18 फीसदी स्लैब को मिलाकर एक स्लैब बनाने की मांग हो रही है. वहीं राज्यों के वित्त मंत्री ने टेक्सटाईल पर जीएसटी को 5 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी करने का विरोध कर रहे थे जिसके बाद ये फैसला लिया गया है.