झुंझुनूं के मुकुंदगढ़ थाना इलाके के जेजूसर गांव में जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। आरोपी पूरी रह से फिल्मी स्टाइल में कैंपर गाडिय़ों में सवार हो गए थे।
आरोपियों ने गाड़ियों में तोडफोड़ की और लाठियों और सरियों से मारपीट की। मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बीडीके अस्पताल में भर्ती करवाया गया। धर्मकांटे पर तोड़फोड़ कर दी और मौके पर खड़ी गाड़ियों को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया।
पुलिस के अनुसार देर रात सूचना मिली कि जेजूसर गांव के मुकेश धर्म कांटे पर चार-पांच कैंपर गाड़ियों में एक दर्जन से अधिक लोग सवार होकर आए हैं। आरोपियों ने वाहनों से टक्कर मारकर 2 गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। गाड़ियों में सवार होकर आए लोगों ने धर्म कांटे पर काम करने वाले लोगों के साथ लाठी और सरियों से मारपीट की है। हमले में विकास कलेर और प्यारेलाल घायल हो गए। मारपीट में दो घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया।