भरतपुर में फिर से फायरिंग की घटना से मची सनसनी, बदमाशों ने पूर्व पार्षद के भाई को मारी गोली
भरतपुर। शहर में एक बार फिर से कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिह्न लग गया है। शहर में गुरुवार को एक बार फिर से फायरिंग की घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया है । काली की बगीची के पास हुई इस घटना में बदमाशों ने पूर्व पार्षद समुन्द्र सिंह के छोटे भाई लाला पहलवान पर धुआंधार फायरिंग कर दी । इससे वह गम्भीर रुप से घासल हो गया। घायल का समीप के ही राज ट्रोमा सेन्टर लाया गया जहां से उसे आरबीउम अस्पताल रैफर कर दिया गया। फिलहाल घायल का आरबीएम अस्पताल में उपचार चल रहा है।
फायरिंग की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । पुलिस ने बदमाशों की तलाश में चारों तरफ नाकाबंदी की कराई है, लेकिन अभी तक बदमाशों का सुराग नहीं लग पाया है । कल भरतपुर में डीजीपी दिनेश एमएन आए हुए थे और उनके जाते ही इस तरह की घटना होना पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाता है।